Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rakshabandhan Gifts: इस बार बहन को गिफ्ट करें ट्रेंडी गैजेट्स, यहां देंखे बेस्ट ऑप्शन्स

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 08:15 PM (IST)

    रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक है। इस साल इसे 9 अगस्त को मनाया जाएगा। इस खास मौके पर बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। भाई भी अपनी बहनों को सुरक्षा का वचन देते हैं और उन्हें तोहफे देते हैं। अगर आप अपनी बहन को इस साल टेक गैजेट्स गिफ्ट करना चाहते हैं तो कुछ बेहतरीन ऑप्शन्स यहां जानें।

    Hero Image
    बहनों के रक्षाबंधन में गिफ्ट देने के लिए ये हैं बेस्ट गैजेट ऑप्शन्स। Photo- Gemini AI.

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। बस कुछ ही दिनों में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। ये पर्व भाई-बहन के मजबूत रिश्ते का प्रतीक है। इस पावन अवसर पर बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और बदले में भाई अपनी बहनों को रक्षा का वचन देते हैं। साथ ही इम मौके पर बहनों को भाई की और से तोहफे भी दिए जाते हैं। इस साल ये त्यौहार 9 अगस्त को है। अगर आप अपनी बहन को किफायती कीमत पर कुछ टेक गैजेट्स देकर सरप्राइज देने की सोच रहे हैं। तो हम आपकी यहां मदद करने जा रहे हैं। हम आपको यहां कुछ ऑप्शन्स बताने जा रहे हैं। जो बहनों के काम भी आएंगे और उन्हें खुश भी कर देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JBL Clip 5

    ब्लूटूथ स्पीकर्स सभी को पसंद आता है। ऐसे में JBL का ये मॉडल एक काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है। ये अल्ट्रा पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर है, जो रग्ड फैब्रिक डिजाइन के साथ आता है। इसका ऑडियो आउटपुट 20W का है। यानी कॉम्पैक्ट स्पीकर में आपको मजेदार ऑडियो क्वालिटी मिलेगी। इसे अभी अमेजन से 3,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    Ambrane MiniCharge 20

    आजकल स्मार्टफोन को इस्तेमाल काफी ज्यादा होने लगा है। ऐसे में फोन की बैटरी भी जल्द खत्म होने लगती है। इसी वजह से पावरबैंक गिफ्ट करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। Ambrane के इस मॉडल को कंपनी की साइट से 1,799 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी कैपेसिटी 20000mAh की है और इसमें बिल्ट-इन Type-C केबल आपको मिलेगा।

    boAt Nirvana Ivy Pro

    ईयरबड्स हर किसी को पसंद आते हैं। क्योंकि, बिना वायर्स के आसानी से इन्हें कानों में लगाकर काम किए जा सकते हैं। ऐसे में boAt के इस लेटेस्ट मॉडल को बिना गिफ्ट के तौर पर दिया जा सकता है। इस डिवाइस को इम्तियाज अली जैसे एक्सपर्ट्स ने खास तौर पर ट्यून किया है। साथ ही इसमें 50 घंटे तक की बैटरी, ANC सपोर्ट और Dolby हेड ट्रैकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसे कंपनी की साइट से अभी 4,999 रुपये में खरीदा ज सकता है।

    itel City 100

    अगर आप बहन फोन गिफ्ट करना चाहते हैं। लेकिन, आपका बजट ज्यादा नहीं है। तो itel का ये मॉडल एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसके 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 7,599 रुपये है। ये फोन 5,200mAh बैटरी, 13MP प्राइमरी कैमरा, 6.75-inch HD+ IPS LCD डिस्प्ले, Aivana 3.0 जैसे AI फीचर्स और ऑक्टा-कोर Unisoc T7250 प्रोसेसर जैसे फीचर्स के साथ आता है। खास बात ये है कि इसके साथ 2,999 रुपये का एक मैग्नेटिक स्पीकर भी फ्री मिलेगा।

    Portronics Zifro

    बहनों को गिफ्ट करने के लिए एक अच्छा ऑप्शन हेयर ड्रायर भी हो सकता है। ऐसे में Portronics के इस हेयर ड्रायर को आप गिफ्ट के तौर पर बहन को दे सकते हैं, जिसकी कीमत वेबसाइट पर 3,999 रुपये है। ये 1600w पावर आउटपुट वाला है। इसमें मैग्नेटिक और मूवेबल नोजल दिए गए हैं। साथ ही इसमें 3 टेम्परेचर रेंज भी सेट करने को मिलेगी। यहां 2 फैन स्पीड भी सेट किए जा सकेंगे। इसमें खास तौर पर एक इंटेलिजेंट रियल-टाइम डिस्प्ले भी मिलता है।

    यह भी पढ़ें: Vi का नया प्लान: दो यूजर को मिलेगा अनलिमिडेट डेटा और Netflix, Prime और Jio Hotstar का सब्सक्रिप्शन