Smartphones under 20000: परफॉर्मेंस, कैमरा क्वालिटी और बड़ी बैटरी वाले फोन, बजट में बनेंगे बेस्ट ऑप्शन
Smartphones under 20000 20 हजार से कम में Best Smartphone तलाश रहे हैं। अगर हां तो हम कुछ ऐसे फोन लेकर आए हैं। जिनमें कम दाम में ही शानदार खूबियां ऑफर की जाती हैं। इनमें परफॉर्मेंस कैमरा क्वालिटी और बड़ी बैटरी मिलती है। लिस्ट में रियलमी और वीवो समेत कई कंपनियों के फोन शामिल हैं। आइए चेक करते हैं पूरी लिस्ट।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। 20,000 रुपये की रेंज में कई स्मार्टफोन मौजूद हैं। परफॉर्मेंस, कैमरा क्वालिटी और अच्छी बैटरी वाला फोन 20 हजार से कम में चाहिए। अगर हां, तो हम यहां कुछ ऐसे फोन्स के बारे में बताने वाले हैं, जो कम कीमत में आपकी सारी जरूरतें पूरी कर सकते हैं। इनमें आईकू, वीवो और रियलमी जैसी कंपनियों के फोन शामिल हैं।
realme Narzo 70 Pro
realme Narzo 70 Pro में स्मूथ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसमें परफॉर्मेंस के लिए Dimensity 7050 प्रोसेसर लगाया गया है। फोन में रियर पैनल पर 50MP OIS कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 67W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी दी गई है। सेगमेंट में फोन कई शानदार स्पेक्स ऑफर करता है। इसे 20,000 रुपये से कम के बजट में खरीदा जा सकता है।
iQOO Z9
अगर आप गेमिंग और परफॉर्मेंस को टॉप प्रायोरिटी पर रखते हैं तो iQOO Z9 सही ऑप्शन हो सकता है। इसमें Dimensity 7200 SoC प्रोसेसर और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसमें 44W चार्जिंग वाली बैटरी और 50MP का रियर कैमरा दिया गया है। फोन का डिजाइन भी आकर्षक है।
Redmi Note 14 5G
रेडमी की नोट सीरीज यूजर्स के बीच हमेशा पॉपुलर रही है। इस सीरीज के Redmi Note 14 5G को ₹20000 से कम में खरीदा जा सकता है। इसमें 45W चार्जिंग वाली 5,110mAh की बैटरी है। फोन सॉलिड बैटरी परफॉर्मेंस के साथ यूजर्स को पसंद आ सकता है। परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर है। फोन में सेल्फी के लिए 20MP का कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy A16 5G
सैमसंग भी इस सेगमेंट में स्मार्टफोन ऑफर करता है। Galaxy A16 5G 20 हजार रुपये से कम की कीमत में 6 साल के ओएस अपडेट ऑफर करता है। इसमें 6.7 इंच Super AMOLED डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ काम करती है।
Vivo T3 5G
अगर वीवो का कोई परफॉर्मेंस सेंट्रिक फोन चाहिए तो Vivo T3 5G को कंसीडर किया जा सकता है। इसमें परफॉर्मेंस, डिजाइन, डिस्प्ले क्वालिटी जैसी चीजें 'वैल्यू फॉर मनी' हैं। फोन की डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसमें MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर और 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।