Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन पर मिल रही है जबरदस्त डील, 5 स्टार रेटिंग और बिल्ट-इन हीटर जैसे हैं फीचर्स

    अगर आप एक नई फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो हम यहां फ्लिपकार्ट पर मिल रही एक अच्छी डील के बारे में बताने जा रहे हैं। ये डील Black+Decker की 8.0 Kg फुली ऑटोमेटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन पर मिल रही है। जिसे बड़े फैमिली के लिए डिजाइन किया गया है। ये 5 स्टार रेटिंग के साथ आती है। आइए जानते हैं डील।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Thu, 21 Aug 2025 10:23 PM (IST)
    Hero Image
    BLACK+DECKER की वॉशिंग मशीन पर जबरदस्त डील मिल रही है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत में अब फेस्टिवल का सीजन आ गया है। आने वाले दिनों में लोग जमकर खरीदारी करेंगे। साथ ही ई-कॉमर्स कंपनियां भी ग्राहकों को एक से बढ़कर एक ऑफर्स देंगी। हाल ही में Flipkart और Amazon की फ्रीडम सेल खत्म हुई है। लेकिन, इन प्लेटफॉर्म्स पर डील्स अभी भी मिल रही हैं। अगर आप अपने घर के सेमी-ऑटोमेटिक मशीन को अपग्रेड कर फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। यहां एक नया वॉशिंग मशीन ही खरीदना चाह रहे हैं। तो हम यहां आपको फ्लिपकार्ट पर एक प्रोडक्ट पर मिल रही जबरदस्त डील के बारे में बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये रही डील

    दरअसल, ये डील अमेरिकी कंपनी BLACK+DECKER के 8kg फुली ऑटोमेटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन (BXWDG21IH80ADIN) पर मिल रही है। फ्लिपकार्ट पर इस वॉशिंग मशीन को ग्राहक अभी MRP प्राइस 29,399 रुपये की जगह 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यहां ग्राहकों को 28 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। यहां ग्राहकों को कई बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। ग्राहक 739 रुपये की मंथली EMI भी प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं। ये EMI के लिए शुरुआती कीमत है।

    BLACK+DECKER की वॉशिंग मशीन की खूबियां

    ये मशीन इनॉक्स ग्रे फिनिश में आती है। ये मशीन बड़े फैमिलीज़ के लिए बनाई गई है और इसमें लेटेस्ट टेक फीचर्स, एनर्जी-इफिशिएंट डिजाइन और लॉन्ग-लास्टिंग परफॉर्मेंस मिलती है। कंपनी इसे हाई-क्वालिटी वॉशिंग, कम बिजली खपत और मॉडर्न होम्स के लिए स्मार्ट वॉश प्रोग्राम्स जैसे फीचर्स के साथ ऑफर करती है।

    700 RPM स्पिन स्पीड वाला मज़बूत मोटर

    इस वॉशिंग मशीन में पावरफुल मोटर दी गई है जो 700 RPM की हाई स्पिन स्पीड के साथ सुपरियर वॉश क्वालिटी और फास्ट ड्राईंग टाइम देती है। इसका एनर्जी-इफिशिएंट डिजाइन और स्ट्रॉन्ग टॉर्क कम वियर एंड टियर करता है और मशीन को लॉन्ग लाइफ देता है। इसके साथ ही ये ऑपरेशन भी काफी शांत है।

    5-स्टार एनर्जी एफिशिएंसी

    इस मशीन को 5-स्टार एनर्जी रेटिंग मिली है। ये सिर्फ 0.01 kWh/सायकल बिजली कंज्यूम करती है, जिससे बिजली का बिल काफी कम आता है। इसका डिजाइन न सिर्फ परफॉर्मेंस बढ़ाता है बल्कि इसे घरों के लिए ईको-फ्रेंडली ऑप्शन भी बनाता है।

    बिल्ट-इन हीटर से हाइजीनिक क्लीनिंग

    इस वॉशिंग मशीन की सबसे खास बात है बिल्ट-इन हीटर जो 55°C तक गर्म होता है। इसके साथ चार स्पेशल हीटर वॉश प्रोग्राम्स मिलते हैं – कॉटन केयर, स्टेन-फ्री, एलर्जी शील्ड और ड्रम क्लीन। ये टेक्नोलॉजी 99.9% तक जर्म्स, बैक्टीरिया और एलर्जेन्स को खत्म करती है जिससे कपड़े और भी क्लीन और हाइजीनिक निकलते हैं।

    360° वाटर फ्लो वाला पावरफुल पल्सेटर

    इसमें हाई-एफिशिएंसी पल्सेटर दिया गया है जो 360° वॉटर फ्लो क्रिएट करता है। इससे डीप और ऑल-अराउंड स्पिन वॉश मिलता है जिससे जिद्दी दाग-धब्बे और गंदगी आसानी से निकल जाते हैं और कपड़े पूरी तरह से क्लीन हो जाते हैं।

    बबल फोम डिजाइन वाला स्टेनलेस स्टील ड्रम

    इस मशीन का ड्रम स्टेनलेस स्टील का बना है और इसमें बबल फोम डिजाइन है। ये डिटर्जेंट को जल्दी घोलकर हर बार और बेहतर वॉश रिजल्ट देता है। इसका स्लीक और ड्यूरेबल डिजाइन मशीन की लाइफ और परफॉर्मेंस दोनों बढ़ाता है।

    12 फैब्रिक-स्पेसिफिक स्मार्ट वॉश प्रोग्राम्स

    इसमें 12 प्री-सेट स्मार्ट वॉश प्रोग्राम्स मिलते हैं जिनमें स्मार्ट वॉश, ईको मोड, एक्सप्रेस वॉश और एंटी-टैंगल आदि शामिल हैं। ये हर तरह के फैब्रिक के लिए बेस्ट वॉशिंग कंडीशन देते हैं। इससे कपड़ों का कलर, टेक्सचर और लाइफ लंबे समय तक बनी रहती है। साथ ही मशीन में चाइल्ड लॉक, ऑटो-बैलेंसिंग और लो-नॉइज ऑपरेशन जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। इसमें दिया गया एक्सप्रेस वॉश खासतौर पर डेली लॉन्ड्री को 30 मिनट के अंदर धोने के लिए है।

    वारंटी और लॉन्ग-टर्म सपोर्ट

    BLACK+DECKER की ये 8.0 Kg मशीन 2 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी, मोटर पर 10 साल की वारंटी, PCB पर 5 साल की वारंटी और 10 साल का पार्ट सपोर्ट के साथ आती है।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली-मुंबई के बाद अब इस शहर में खुलने जा रहा Apple का नया रिटेल स्टोर, ओपनिंग 2 सितंबर