BSNL का तीन महीने वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान: हर दिन 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग भी
BSNL प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए 599 रुपये का प्लान लाया है जिसमें हर दिन 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है। इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 100 SMS और 84 दिन की वैलिडिटी भी मिलेगी। इसके अलावा BSNL 1 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB डेटा का ऑफर भी दे रही है साथ ही 1999 रुपये में 600 GB डेटा मिल रहा है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए BSNL एक के बाद एक नए-नए प्लान्स और ऑफर्स की घोषणा कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने एक ऐसे ऑफर की भी घोषणा की थी जहां नए यूजर्स को जोड़ने के लिए कंपनी सिर्फ 1 रुपये में डेली 2GB डेटा दे रही है। इस ऑफर में न सिर्फ डेटा बल्कि कंपनी साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग और 1 महीने की वैलिडिटी भी दे रही है। इसी बीच अब एक बार फिर कंपनी ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक शानदार प्रीपेड प्लान की घोषणा की है जहां यूजर्स को सिर्फ 599 रुपये में डेटा समेत कई बेनिफिट्स मिल रहे हैं। चलिए इस जबरदस्त प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं...
BSNL का 599 रुपये वाला प्लान
दरअसल हाल ही में बीएसएनएल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस नए प्लान की जानकारी दी है। जहां कंपनी ने बताया है कि अब बीएसएनएल यूजर्स सिर्फ 599 रुपये वाले इस प्लान में हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा ले सकते हैं। साथ ही इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलने वाली है।
यह प्लान हैवी डेटा यूजर्स के लिए काफी शानदार होने वाला है जहां आपको हर रोज 3GB डेली डेटा मिलने वाला है। साथ ही इस प्लान में कंपनी रोजाना 100 SMS भेजने की सुविधा भी दे रही है। इसके अलावा इस प्लान में आपको 3 महीने यानी 84 दिन की लंबी वैलिडिटी भी मिल जाती है जो इसे और भी ज्यादा खास बना देता है।
1 रुपये वाला प्लान भी है जबरदस्त
इसके अलावा बीएसएनएल अपने यूजर्स के लिए एक खास फ्रीडम ऑफर भी लेकर आया है जहां कंपनी सिर्फ 1 रुपये में अपने यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ साथ रोजाना 2GB डेटा भी दे रही है। इसके साथ ही इस प्लान में आपको 100 SMS की सुविधा और FREE सिम मिलने वाला है। यानी ये ऑफर सिर्फ नए यूजर्स के लिए है। हालांकि पुराने यूजर्स के लिए कंपनी 1999 रुपये वाला एक खास प्लान भी ऑफर कर रही है जिसमें 600 GB डेटा मिल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।