BSNL का 5 महीने वाला सस्ता प्लान: डेली 2GB हाई-स्पीड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग भी
बीएसएनएल प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए 997 रुपये का एक नया प्लान लेकर आया है। इस प्लान में यूजर्स को 5 महीने की वैलिडिटी के साथ रोजाना 2GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और डेली 100 SMS भेजने की सुविधा भी शामिल है। जियो और एयरटेल के पास फिलहाल ऐसा कोई प्लान नहीं है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल एक के बाद एक अपने नए-नए प्रीपेड प्लान्स पेश कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने कई ऐसे प्लान्स भी पेश किए हैं जिसमें डेटा और अन्य बेनिफिट्स तो काफी ज्यादा मिल रहे हैं लेकिन इनकी कीमत काफी कम है।
वहीं, हाल ही में कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक ऐसा प्लान भी पेश किया है जिसमें न सिर्फ 5 महीने की वैलिडिटी मिल रही है बल्कि यह रोजाना 2GB डेटा भी ऑफर कर रहा है। चलिए इस शानदार प्लान की कीमत और इसके बेनिफिट्स पर एक नजर डालते हैं...
BSNL का 997 रुपये वाला प्लान
दरअसल, कुछ दिन पहले बीएसएनएल ने अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए इस नए प्लान की घोषणा की थी। कंपनी का यह नया प्लान 997 रुपये का है जिसमें आपको ढेरों बेनिफिट्स मिल रहे हैं। साथ ही इस प्लान में आपको कुल 5 महीने यानी 160 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिल रही है।
साथ ही इस प्लान में कंपनी यूजर्स को डेली 2GB हाई-स्पीड डेटा भी दे रही है। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और डेली 100 SMS भेजने की सुविधा भी मिल रही है। इन सभी बेनिफिट्स के साथ यह प्लान काफी ज्यादा खास बन जाता है।
जियो-एयरटेल के पास नहीं ऐसा कोई भी प्लान
दूसरी तरफ जियो-एयरटेल के पास ऐसा कोई भी प्लान नहीं है जिसमें आपको 5 महीने की वैलिडिटी मिले। हालांकि जियो एक 899 रुपये वाला प्लान भी पेश कर रहा है जिसमें आपको 90 दिन की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान भी 2GB डेली डेटा और साथ में एक्स्ट्रा 20 GB डेटा भी ऑफर कर रहा है। जबकि एयरटेल 979 रुपये का प्लान ऑफर कर रहा है जिसमें आपको डेली 2GB डेटा और 84 डेज की वैलिडिटी मिल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।