Smartphone Tips: क्या ऐप से सच में बढ़ सकती है फोन की RAM? जानिए सच्चाई
आजकल सोशल मीडिया पर ऐसे कई ऐप्स दावा करते हैं कि वे RAM बढ़ा सकते हैं लेकिन तकनीकी विशेषज्ञों के अनुसार यह संभव नहीं है। RAM एक हार्डवेयर है जिसे ऐप के माध्यम से नहीं बढ़ाया जा सकता। ये ऐप्स केवल कैश फाइल्स को क्लियर करते हैं जिससे फोन कुछ समय के लिए तेज चलता है लेकिन अंततः यह धीमा हो सकता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आजकल आपको सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियोस और प्ले स्टोर पर कई ऐसे ऐप देखने को मिल जाते हैं जो दावा करते हैं कि इन ऐप्स का इस्तेमाल करने से आपके स्मार्टफोन की RAM बढ़ जाएगी और फोन पहले से काफी ज्यादा फास्ट हो जाएगा। लेकिन क्या यह सच है? अगर आपको भी ऐसा कुछ लग रहा है या आप पहले से कोई ऐसा ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं तो पहले इसकी सचाई जरूर जान लें।
ऐप से फिजिकल RAM बढ़ाना संभव नहीं
टेक एक्सपर्ट्स का कहना है कि किसी भी ऐप के जरिए मोबाइल की फिजिकल RAM को बढ़ाना संभव नहीं है। RAM एक हार्डवेयर पार्ट है, जिसे केवल कंपनी द्वारा ही फोन में फिट किया जा सकता है। वहीं, दूसरी तरफ ये ऐप्स RAM बढ़ाते नहीं हैं, बल्कि बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स और कैश फाइल्स को क्लियर करके थोड़ा स्पेस खाली कर देते हैं, जिससे कुछ देर के लिए तो लगता है कि फोन फास्ट हो गया है लेकिन लॉन्ग टर्म में ये आपके फोन को और ज्यादा स्लो बना सकते हैं हैं।
Virtual RAM का फीचर कर सकता है मदद
हालांकि आजकल कई ऐसे स्मार्टफोन्स भी आ गए हैं जिसमें कंपनियां खुद ही Virtual RAM जैसा शानदार फीचर दे रही हैं। इस फीचर की मदद से फोन इंटरनल स्टोरेज का ही कुछ पार्ट RAM की तरह इस्तेमाल करते हैं, जिससे परफॉर्मेंस और भी बेहतर हो जाती है लेकिन ये भी हार्डवेयर RAM का रिप्लेसमेंट नहीं है। आपको फोन खरीदते वक्त भी इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि फोन में कितनी फिजिकल RAM है और कितनी Virtual RAM मिल रही हैं।
प्राइवेसी और डेटा के लिए खतरा
कुछ मोबाइल कंपनियां आजकल Virtual RAM को मिला कर फोन को पेश कर रही हैं। यानी मतलब साफ है, अगर आपके डिवाइस को सच में ज्यादा RAM चाहिए तो केवल नया फोन लेना या कंपनी का ऑफिशियल Virtual RAM फीचर ही आपको थोड़ी अच्छी परफॉरमेंस देने में मदद कर सकता है लेकिन किसी थर्ड-पार्टी ऐप पर भरोसा करना आपकी प्राइवेसी और डेटा के लिए बड़ा खतरा बन सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।