Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ChatGPT पर आंख मूंदकर भरोसा किया तो फंस जाएंगे बुरी तरह! इन 5 मामलों से रखिए दूरी

    आजकल ChatGPT भी हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है पर इस पर आंख मूंदकर भरोसा करना खतरनाक हो सकता है। स्वास्थ्य निजी जानकारी गैर-कानूनी सलाह मानसिक स्वास्थ्य और कानूनी मामलों में इससे सलाह लेना नुकसानदायक साबित हो सकता है। AI डॉक्टर या वकील नहीं है इसलिए हमेशा विशेषज्ञ की सलाह लें। ChatGPT गलतियां कर सकता है इसलिए सावधान रहें।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Sun, 17 Aug 2025 02:30 PM (IST)
    Hero Image
    ChatGPT पर आंख मूंदकर भरोसा किया तो फंस जाएंगे बुरी तरह!

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ वक्त में ChatGPT भी हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गया है। आजकल लोग पढ़ाई से लेकर ऑफिस प्रोजेक्ट और किसी भी तरह के क्रिएटिव काम के लिए इसे इस्तेमाल कर रहे हैं। मनोरंजन के लिए भी AI खूब इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन ध्यान रखें कि यह हर जगह सुरक्षित सलाह नहीं देता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप इस पर पूरी तरह भरोसा करते हैं, तो किसी दिन यह आपके लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है। आज हम आपको ऐसे ही 5 बड़े मामलों के बारे में बताएंगे जिनमें AI चैटबॉट से सलाह लेना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

    हेल्थ से जुडी जानकारी

    ChatGPT कुछ बीमारियों या उनके लक्षणों के बारे में जानकारी दे सकता है, लेकिन अगर आप बुखार, सिरदर्द या किसी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए  ChatGPT से सलाह लेते हैं, तो यह बहुत खतरनाक साबित हो सकता है। AI कोई डॉक्टर नहीं है, इसलिए इसकी जानकारी पर पूरी तरह से भरोसा नहीं किया जा सकता, इसलिए सही इलाज के लिए हमेशा डॉक्टर से ही सलाह लें।

    निजी जानकारी में सलाह

    अपनी सैलरी या बैंक डिटेल जैसी निजी जानकारी कभी भी किसी AI चैटबॉट के साथ शेयर न करें क्योंकि इससे आपकी प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है। अगर आपका अकाउंट हैक हो जाता है, तो आपकी सारी निजी जानकारी हैक हो सकती है। हो सकता है कि कुछ जगहों पर यह अच्छी वित्तीय सलाह दे, लेकिन आपको इसके साथ कोई भी पर्सनल डिटेल या डाक्यूमेंट्स भी शेयर नहीं करने है।

    गैर-कानूनी जानकारी

    कुछ लोग तो ChatGPT का यूज करके अवैध या खतरनाक जानकारी निकालने की भी ट्राई करते हैं, लेकिन यह न सिर्फ गलत बल्कि आपको कानूनी मुसीबत में भी डाल सकता है क्योंकि ऐसे मामलों में OpenAI के सख्त फिल्टर काम करते हैं और इस तरह की एक्टिविटी पर कड़ी निगरानी रखी जाती है, यानी अगर आप ChatGPT से कुछ गैर-कानूनी पूछते हैं तो आपके लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है।

    मेंटल हेल्थ एडवाइस

    अगर आप डिप्रेशन जैसी समस्या से गुजर रहे हैं तो एआई का ज्यादा इस्तेमाल न करें क्योंकि AI हल्की-फुल्की मोटिवेशनल बातें तो कर सकता है लेकिन यह किसी थेरेपिस्ट का विकल्प नहीं है, बल्कि ऐसी कंडीशन में आपको किसी प्रोफेशनल काउंसलर से कॉन्टैक्ट करना चाहिए।

    लीगल एडवाइस

    अगर आप किसी सामान्य कानून के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं, तो ChatGPT इस मामले में आपकी बहुत अच्छी मदद कर सकता है, लेकिन अगर आप किसी कानूनी नोटिस के बारे में जानना चाहते हैं या कोर्ट केस के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये खतरनाक साबित हो सकता है।

    आपको ऐसी किसी कंडीशन में हमेशा किसी वकील से सलाह लें क्योंकि ChatGPT द्वारा दी गई जानकारी अधूरी या गलत हो सकती है। AI चैटबॉट के सर्च बार के नीचे कंपनी ने खुद यह लिखा हुआ है कि ChatGPT कैन मेक मिस्टेक्स'। 

    यह भी पढ़ें- तो क्या ChatGPT-5 से डर गए एलन मस्क, टॉप रैंक को लेकर Apple पर लगाए गंभीर आरोप