आपके नाम पर कितनी सिम हैं एक्टिव, एक मिनट में करें पता और ब्लॉक करना भी है बेहद आसान
ऑनलाइन धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह जानना ज़रूरी है कि आपकी आईडी पर कितने सिम एक्टिवेट हैं। सरकारी वेबसाइट tafcop.dgtelecom.gov.in पर जाकर आप यह पता लगा सकते हैं कि आपके आधार कार्ड से कितने सिम जुड़े हैं। यदि कोई ऐसा नंबर दिखता है जिसे आप इस्तेमाल नहीं कर रहे तो उसे तुरंत रिपोर्ट करें।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में हम सभी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हमारी पहचान का कोई गलत इस्तेमाल न कर रहा हो। कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं कि स्कैमर्स दूसरे लोगों की आईडी का इस्तेमाल करते हैं। अक्सर स्कैमर्स दूसरे लोगों की आईडी पर सिम लेकर ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। किसी व्यक्ति के नाम पर कितनी सिम चल रही हैं। इस बात का पता आसानी से लगाया जा सकता है।
अगर आपको यह नहीं मालूम कि आपके आधार आईडी से कितनी सिम एक्टिवेट हैं। यह आप घर बैठे आसानी से पता लगा सकते हैं। यहां हम आपको आपकी आईडी से एक्टिवेट सिम की डिटेल्स और इन्हें ब्लॉक करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
किसी आईडी पर कितनी सिम एक्टिवेट हैं कैसे पता करें?
- स्टेप 1 - सबसे पहले आपको सरकारी वेबसाइट tafcop.dgtelecom.gov.in पर जाना है।
- स्टेप 2 - यहां अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरकर वैलिडेट ऑप्शन पर क्लिक करें।
- स्टेप 3 - आपके मोबाइल नंबर पर आए OTP पर क्लिक कर लॉगइन प्रोसेस पूरा करें।
- स्टेप 4 - अगले पेज पर आपको उन सभी मोबाइल नंबर की लिस्ट दिखाई देगी, जो आपकी ID से चल रहे हैं।
नंबर ब्लॉक कैसे करें?
आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है। ऐसे में वे सभी नंबर की लिस्ट यह निकाल लेता है, जो एक ही आधार कार्ड से लिंक है। इस लिस्ट में कोई ऐसा नंबर है, जो आप यूज नहीं कर रहे हैं या फिर आपके परिवार में कोई उसे यूज नहीं करता है तो उसे रिपोर्ट कर सकते हैं। इसके बाद आपको रिपोर्ट टिकट का रिफ्रेंस नंबर मिलेगा, जिसे आप भविष्य के लिए सेव रख सकते हैं।
एक आईडी पर कितनी सिम ले सकते हैं?
भारत में एक आईडी पर 9 सिम एक्टिवेट किये जा सकते हैं। वहीं, जम्मू-कश्मीर, असम और पूर्वोत्तर के राज्यों में एक आईडी पर 6 सिम ही एक्टिवेट हो सकते हैं। समय-समय पर अपनी आईडी पर कितनी सिम एक्टिवेट हैं यह पता करते रहना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।