EPFO News: अब सिर्फ UMANG ऐप से ही बनेगा नया UAN, जानिए क्या है नया तरीका
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने UAN बनाने के नियम बदल दिए हैं। नया यूएएन नंबर बनाने के लिए अब UMANG ऐप जरूरी है जो 1 अगस्त से लागू है। UAN जनरेशन और एक्टिवेशन को सरल बनाने के लिए फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी (FAT) अनिवार्य कर दी गई है। नए UAN जनरेट करने या मौजूदा यूएएन एक्टिवेट करने और EPFO डिटेल अपडेट करने के लिए UMANG ऐप जरूरी होगी।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Employees’ Provident Fund Organisation (EPFO) ने UAN (Universal Account Numbers) बनाने के नियम को बदल दिया है। नया यूएएन नंबर बनाने के लिए अब UMANG ऐप जरूरी होगा। यह नियम 1 अगस्त से लागू हो गया है। इसके साथ ही EPFO ने UAN जनरेशन और एक्टिवेशन प्रक्रिया को सरल और सुरक्षित बनाने के लिए UMANG ऐप से फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी (FAT) को भी अनिवार्य कर दिया है।
ऑफिशियल सर्कुलर की मानें तो सभी नए UAN के लिए अब UMANG ऐप जरूरी होगी। इसमें कहा गया है कि गलतियों से बचने और इस प्रोसेस को पहले से आसान बनाने के लिए उमंग ऐप को जरूरी किया जा रहा है। UAN जनरेशन अब सिर्फ UMANG ऐप में FAT के जरिए ही होगा।
किसके लिए जरूरी होगी UMANG ऐप?
ऐसे सभी कर्मचारी जो अपना नया UAN जनरेट करना चाहते हैं। या फिर वे अपने मौजूदा यूएएन नंबर को एक्टिवेट करना चाहते हैं। इसके साथ ही वे सभी कर्मचारी जिन्हें अपने EPFO डिटेल अपडेट करना हैं उनके लिए भी उमंग ऐप जरूरी होगी।
UMANG ऐप का पूरा नाम यूनीफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू-ऐज गवर्नेंस है। इसके साथ ही कर्मचारियों को Aadhaar Face RD ऐप भी अपने डिवाइस में इंस्टॉल करनी होगी। हालांकि, देश में काम कर रहे नेपाल, भूटान और विदेशी मूल के नागरिकों के लिए यह अभी जरूरी नहीं है। इनके यूएएन नंबर पहल की तरह नियोक्ता द्वारा ही बनाए जाएंगे।
UMANG ऐप से नया UAN कैसे जनरेट करें?
- सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में UMANG ऐप ओपन करनी है। इसके बाद आपको यहां UAN Allotment and Activation के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके आपका आधार नंबर और लिंक्ड मोबाइल नंबर की डिटेल शेयर करने को कहा जाएगा।
- सभी डिटेल शेयर करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी शेयर किया जाएगा।
- ओटीपी वेरीफाई करने के बाद आपको फेस स्कैन ऑथेंटिकेशन करना होगा।
- अगर आपके नाम से पहले कोई भी UAN नहीं होगा तो यह सिस्टम आपके लिए नया नंबर जनरेट करेगा और आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर यह मिल जाएगा।
उमंग ऐप से UAN एक्टिवेट कैसे करें
- अपने स्मार्टफोन में UMANG ऐप ओपन करें। अब आपको UAN Activation के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको UAN, आधार नंबर और मोबाइल नंबर सबमिट करना है और ओटीपी वेरीफाई करना है।
- ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद आपको Aadhaar Face RD ऐप की मदद से बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन प्रोसेस पूरा करना है।
- वेरिफिकेशन पूरा होते ही आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक टेंपरेरी पासवर्ड आएगा और UAN एक्टिवेट हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: PF अमाउंट पासबुक में नहीं दिख रहा या कोई और समस्या? इस सरकारी पोर्टल पर करें शिकायत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।