सिग्नल ठीक है फिर भी कॉलिंग में दिक्कत? जानिए कारण और कैसे करें ठीक
क्या कॉल करते समय आपकी कॉल भी अचानक कट हो जाती है? नेटवर्क फुल होने के बाद भी कॉलिंग में दिक्कत आ रही है तो कुछ टिप्स को जरूर फॉलो करें। पहले तो बैटरी सेवर मोड को ऑफ करें क्योंकि इसकी वजह से बैकग्राउंड में चल रही कई सर्विसेज बंद हो जाती हैं जिससे कॉल क्वालिटी पर भी काफी असर पड़ता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या कॉल करते टाइम आपकी कॉल भी अचानक कट हो जाती है? कभी-कभी तो नेटवर्क फुल होने के बाद भी कॉलिंग में दिक्कत आने लगती है। हो सकता है कि ये सिर्फ नेटवर्क की समस्या न हो, बल्कि आपके डिवाइस की कुछ सेटिंग्स या कोई ऐसा मोड ऑन होने की वजह से भी कॉल क्वालिटी खराब हो सकती है जिसके बारे में शायद आपको पता ही नहीं है। जी हां, अगर आप भी ऐसी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो आज हम आपको इसे ठीक करने का तरीका बताएंगे और साथ ही यह भी बताएंगे कि नेटवर्क फुल होने पर भी कॉलिंग में ऐसी समस्या क्यों आती है।
बैटरी सेवर मोड
फोन में दिनभर बैटरी सेवर मोड ऑन रखने से फोन की बैटरी लंबे समय तक चलेगी। यह सच है, लेकिन इससे फोन की परफॉर्मेंस भी थोड़ी कम हो जाएगी। बैटरी सेवर मोड की वजह से बैकग्राउंड में चल रही कई सर्विसेज बंद हो जाती हैं, जिससे कॉल क्वालिटी पर भी काफी असर पड़ता है।
ऐसे में अगर आपने भी गलती से बैटरी सेवर मोड ऑन छोड़ दिया है, तो सेटिंग्स में जाकर इसे अभी बंद कर दें। बैटरी सेवर मोड का इस्तेमाल तभी करें जब आपको वाकई लगे कि बैटरी बचाने का समय आ गया है। इस मोड का बेवजह इस्तेमाल कॉल क्वालिटी को खराब कर सकता है।
5G या Wi-Fi Calling
देश में अभी भी कुछ इलाके ऐसे हैं जहां 5G कनेक्टिविटी उतनी अच्छी नहीं है, जिसकी वजह से नेटवर्क 5G और 4G के बीच स्विच करता रहता है, जिससे कॉल की क्वालिटी भी खराब हो जाती है। कभी कॉल पर आवाज आती है, तो कभी नेटवर्क स्विच करने में लगने वाले कुछ सेकंड की वजह से आवाज आना बंद हो जाती है।
ऐसे में आपको ध्यान रखना चाहिए कि आपके इलाके में नेटवर्क कैसा है, उसी के हिसाब से डिवाइस को 5G या 4G पर सेट करें। अगर नेटवर्क की ज्यादा समस्या हो, तो वाई-फाई कॉलिंग का भी इस्तेमाल करें।
फोन अपडेट
कई बार स्मार्टफोन में किसी बग की वजह से कॉलिंग में दिक्कत आती है। सिग्नल अच्छे होने के बावजूद कॉल अपने आप कट जाती है या कई बार आवाज साफ सुनाई नहीं देती। इसके पीछे की वजह सॉफ्टवेयर में कोई दिक्कत हो सकती है।
ऐसे में आपको सबसे पहले डिवाइस को पूरी तरह अपडेट कर लेना चाहिए। सेटिंग्स में जनरल में जाकर आपको सॉफ्टवेयर अपडेट का विकल्प दिखाई देगा। यहां से आप अपने डिवाइस को अपडेट कर सकते हैं। इससे भी आपकी समस्या काफी हद तक फिक्स हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।