Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flipkart सेल की टॉप 5 स्मार्टफोन डील्स, लिस्ट में शानदार iPhone 16 भी

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 02:30 PM (IST)

    फ्लिपकार्ट इंडिपेंडेंस डे सेल में स्मार्टफोन्स पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। सैमसंग गैलेक्सी S24 FE Exynos 2400 प्रोसेसर के साथ 34999 रुपये में उपलब्ध है। iPhone 16 A18 Bionic चिप के साथ 67499 रुपये में मिल रहा है। पोको F7 5G में 7550mAh बैटरी है और यह 29999 रुपये में उपलब्ध है। Realme GT 6 स्नैपड्रैगन 8s Gen3 चिपसेट के साथ 27499 रुपये में मिल रहा है।

    Hero Image
    Flipkart सेल की टॉप 5 स्मार्टफोन डील्स, लिस्ट में शानदार iPhone 16 भी

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट ने इस महीने की शुरुआत में फ्रीडम सेल की शुरुआत की थी जो 7 अगस्त तक चली थी। इस सेल के दौरान कई स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डिस्काउंट देखने को मिला था। वहीं, एक बार फिर कंपनी इंडिपेंडेंस डे सेल के साथ वापस आ गई है, जहां स्मार्टफोन्स पर फिर से जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर देखने को मिल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार कंपनी और भी शानदार ऑफर्स के साथ वापस आई है। हमने आपके लिए इस साल की पांच स्मार्टफोन डील्स को शॉर्टलिस्ट किया है, जिन्हें कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर भी टॉप डील्स में शामिल किया है। इस लिस्ट में सैमसंग के शानदार डिवाइस, रियलमी और एप्पल का लेटेस्ट आईफोन 16 भी शामिल है। आइए इन स्मार्टफोन डील्स पर एक नजर डालते हैं।

    Samsung Galaxy S24 FE

    लिस्ट में पहला फोन सैमसंग गैलेक्सी S24 FE मॉडल है, जो अभी 34,999 रुपये में उपलब्ध है। इस फोन में Exynos 2400 प्रोसेसर के साथ कई AI फीचर्स हैं। डिवाइस में 4500mAh की बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप भी है।

    iPhone 16

    लिस्ट में दूसरा फोन Apple का लेटेस्ट iPhone 16 है, जिसमें आपको 6.1 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलता है। डिवाइस में लेटेस्ट A18 Bionic चिप और 48 मेगापिक्सल का कैमरा है। स्मूथ परफॉर्मेंस के साथ फोन बेहतरीन वीडियो क्वालिटी भी देता है। अभी आप इस फोन को सिर्फ ₹67,499 में खरीद सकते हैं, हालांकि इसमें बैंक ऑफर्स भी शामिल हैं।

    Samsung Galaxy S24

    लिस्ट में तीसरा डिवाइस भी सैमसंग कंपनी का है जो कि गैलेक्सी S24 है जिसमें आपको Exynos 2400 प्रोसेसर देखने को मिलता है। इसके साथ ही डिवाइस में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 30x स्पेस जैम का ट्रिपल कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 4000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। अभी आप इस फोन को मात्र 43,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

    POCO F7 5G

    लिस्ट में चौथा डिवाइस पोको कंपनी का है, जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। इस डिवाइस में आपको 7,550mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, इसके साथ ही डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का रियल कैमरा और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। फोन में आपको 6.83 इंच की डिस्प्ले मिलती है। बैंक ऑफर्स के बाद आप इस फोन को सेल में सिर्फ 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

    Realme GT 6

    लिस्ट में आखिरी फोन रियलमी कंपनी का है जिसमें आपको स्नैपड्रैगन 8s Gen3 चिपसेट देखने को मिलता है। इसके साथ ही फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसके साथ ही फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। डिवाइस में 5,500mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है। सेल में आप इस फोन को मात्र 27,499 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि ये प्राइस बैंक ऑफर के बाद मिलेगा।

    ध्यान दें: ऊपर बताई गई सभी फोन्स की कीमत में बैंक ऑफर्स भी शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- 7,000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन लॉन्च, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और कीमत सिर्फ 12,999 रुपये