Google Pixel 10 लॉन्च से पहले सस्ता हुआ Pixel 9 Pro XL, मिल रहा है 30 हजार का डिस्काउंट
Google Pixel 10 सीरीज के लॉन्च से पहले Pixel 9 Pro XL पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत में 20000 रुपये की कटौती की गई है। HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड EMI के जरिए 10000 रुपये की अतिरिक्त छूट और एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है जिससे कुल 30000 रुपये तक का फायदा हो सकता है। इस फोन में शानदार कैमरा और कई AI फीचर्स हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी इन दिनों एक फ्लैगशिप कैमरा डिवाइस ढूंढ रहे हैं? अगर हां, तो Google Pixel डिवाइस आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। दरअसल, जल्द ही गूगल Pixel 10 सीरीज लॉन्च होने जा रही है। इस नई सीरीज के लॉन्च से पहले Pixel 9 Pro XL इस वक्त काफी सस्ते में मिल रहा है। यह हैंडसेट न केवल बेहतरीन हार्डवेयर ऑफर करता है बल्कि इसमें आपको क्लीन सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस भी मिलता है। इतना ही नहीं इस फोन में कई शानदार AI फीचर्स भी दिए गए हैं।
इस हैंडसेट को काफी ज्यादा कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन अभी फ्लिपकार्ट की सेल में यह डिवाइस काफी सस्ते में मिल रहा है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इस डिवाइस की कीमत में 20,000 रुपये की कटौती की गई है। बता दें कि कंपनी ने Pixel 10 Pro XL को पिछले साल 1,24,999 रुपये में लॉन्च किया था जिसमें आपको 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलता है। हालांकि अभी आप इसे सस्ते में खरीद सकते हैं।
Google Pixel 9 Pro XL पर डिस्काउंट ऑफर
गूगल का Pixel 9 Pro XL इस वक्त सीधे 20,000 रुपये की छूट पर मिल रहा है, जिससे बाद इसकी कीमत सिर्फ 1,04,999 रुपये रह गई है। इसके अलावा, कंपनी इस फोन पर एक्स्ट्रा एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई के जरिए 10,000 रुपये की छूट दे रही है। इतना ही नहीं इस फोन पर खास एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है जहां से आप अपने पुराने डिवाइस पर 72,000 रुपये तक की एक्सचेंज वैल्यू ले सकते हैं, जो मॉडल और डिवाइस की कंडीशन पर डिपेंड करता है। बैंक और फ्लैट डिस्काउंट के साथ फोन पर कुल 30 हजार की छूट मिल रही है।
Google Pixel 9 Pro XL के स्पेसिफिकेशन
गूगल के इस डिवाइस में आपको 6.7 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले मिलता है। साथ ही फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR सपोर्ट मिलता है। डिवाइस में 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। साथ ही स्क्रीन में गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की प्रोटेक्शन मिलती है। फोन को पावर देने के लिए इसमें गूगल का Tensor G4 चिपसेट दिया गया है। फोन में 5060mAh की बड़ी बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग भी मिलती है।
Google Pixel 9 Pro XL के कैमरा स्पेक्स
फोटोग्राफी लवर्स के लिए डिवाइस में पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5x ऑप्टिकल जूम वाला 48MP का टेलीफोटो कैमरा भी मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 42MP का कैमरा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।