Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होटल या चेंजिंग रूम में हो रही जासूसी! छिपा हो सकता है हिडन कैमरा, सतर्कता बहुत जरूरी

    Updated: Sun, 09 Feb 2025 04:10 PM (IST)

    होटल के कमरों में छिपे हुए कैमरों की मौजूदगी बड़ी चिंता बन गई है। स्मार्टफोन की मदद से इन कैमरों का पता लगाना आसान है। यूजर्स फ्लैशलाइट से लेंस पर रोशनी डालकर इंफ्रारेड लाइट डिटेक्शन तकनीक से और कैमरा डिटेक्शन ऐप्स का उपयोग करके हिडन कैमरा की जांच कर सकते हैं। अगर कोई संदिग्ध डिवाइस मिलता है तो तुरंत होटल प्रशासन या स्थानीय अधिकारियों को सूचित करना चाहिए।

    Hero Image
    होटल में छिपा हो सकता है कैमरा

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं, तो कभी न कभी आपने होटल में रूम लिया होगा। दूसरे शहर में ठहरने के लिए होटल रूम सबसे सही ऑप्शन होता है। लेकिन इस दौरान प्राइवेसी और सिक्योरिटी की चिंता भी सताती है। होटल के कमरों में छिपे कैमरों की मौजूदगी से हर किसी को परेशानी होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे मामलों की संख्या बढ़ रही है, जिससे सतर्क रहने की जरूरत है। हालांकि, कई लोग नहीं जानते कि उनके स्मार्टफोन भी इन कैमरों का पता लगाने में मदद कर सकते हैं। यहां बताने वाले हैं कि आप फोन की मदद से होटल के कमरे में छिपे कैमरों का कैसे पता लगा सकते हैं।

    स्मार्टफोन की फ्लैशलाइट से स्कैन करें

    छिपे हुए कैमरों का सबसे आसान तरीका है अपने फोन की फ्लैशलाइट का उपयोग करना। किसी भी कैमरे के लेंस पर रोशनी पड़ने से वह चमकने लगता है।

    • कमरे की सारी लाइटें बंद कर दें।
    • अपने फोन की फ्लैशलाइट ऑन करें और एयर वेंट्स, स्मोक डिटेक्टर, अलार्म क्लॉक, शीशे जैसी जगहों पर रोशनी डालें।
    • अगर किसी जगह पर छोटी सी चमक दिखाई दे तो उस जगह की अच्छी तरह जांच करें।

    स्मार्टफोन के कैमरे से इंफ्रारेड लाइट की पहचान

    अधिकतर छिपे हुए कैमरे इंफ्रारेड (IR) लाइट एमिटेड करते हैं, जो आंखों से नहीं दिखती लेकिन स्मार्टफोन के कैमरे से देखी जा सकती है। इसके लिए आप कुछ स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

    - कमरे की सभी लाइटें धीमी या बंद कर दें।

    - अपने स्मार्टफोन का कैमरा ऐप खोलें।

    - धीरे-धीरे पूरे कमरे को स्कैन करें।

    - अगर स्क्रीन पर कोई चमकता हुआ बिंदु या रोशनी दिखे, तो उस स्थान की जांच करें।

    कैमरा डिटेक्शन ऐप्स का यूज करें

    ऐसे कई ऐप हैं जो स्मार्टफोन के सेंसर का उपयोग करके छिपे कैमरों का पता लगाने में मदद करते हैं। ये ऐप्स इंफ्रारेड लाइट, मैग्नेटिक फील्ड संकेतों को स्कैन करते हैं।

    • अपने फोन में कैमरा डिटेक्शन ऐप डाउनलोड करें।
    • वाई-फाई नेटवर्क में संदिग्ध डिवाइस खोजें।
    • कई छिपे हुए कैमरे वाई-फाई नेटवर्क से जुड़े होते हैं और लाइव फुटेज ट्रांसमिट करते हैं।
    • अपने फोन की वाई-फाई सेटिंग खोलें और जुड़े हुए डिवाइस की लिस्ट देखें।
    • अनजान डिवाइस, विशेष रूप से IP Camera या Camera नाम से जुड़ी चीजें देखें।
    • ब्लूटूथ पर भी स्कैन करें, अगर कोई संदिग्ध डिवाइस जुड़ा हो तो उसकी जांच करें।
    • अगर कोई संदिग्ध डिवाइस मिले, तो होटल प्रशासन या स्थानीय अधिकारियों को सूचित करें।

    यह भी पढ़ें- Google पर गलती से भी न सर्च करें ये 4 चीज, जेल जाने तक की आ सकती है नौबत!

    comedy show banner
    comedy show banner