WhatsApp कॉल आने पर बजेगा आपका मनपसंद गाना, ऐसे सेट करें रिंगटोन
वॉट्सऐप चैटिंग ही नहीं कॉलिंग और फाइल शेयरिंग का भी जरिया है। नेट ऑन रहे तो बहुत से लोग वॉट्सऐप पर भी कॉल करना पसंद करते हैं। वॉट्सऐप पर डिफॉल्ट रिंगटोन से बोर हो गए हैं तो इसे बदलने का विचार बना सकते हैं। जी हां वॉट्सऐप की ओर से यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर वॉट्सऐप कॉल रिंगटोन बदलने की सुविधा भी मिलती है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल अब हर दूसरा स्मार्टफोन यूजर कर रहा है। वॉट्सऐप चैटिंग ही नहीं, कॉलिंग और फाइल शेयरिंग का भी जरिया है। नेट ऑन रहे तो बहुत से लोग वॉट्सऐप पर भी कॉल करना पसंद करते हैं। वॉट्सऐप पर डिफॉल्ट रिंगटोन से बोर हो गए हैं तो इसे बदलने का विचार बना सकते हैं। जी हां, वॉट्सऐप की ओर से यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर वॉट्सऐप कॉल रिंगटोन बदलने की सुविधा भी मिलती है। आप अपने फोन में मौजूद ऑडियो फाइल का ही इस्तेमाल वॉट्सऐप रिंगटोन के लिए कर सकते हैं। इस आर्टिकल में आपको वॉट्सऐप कॉल टोन बदलने के प्रॉसेस के बारे में ही बता रहे हैं-
WhatsApp कॉल के लिए ऐसे सेट करें रिंगटोन
- सबसे पहले आपको फोन पर वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
- अब ऐप के टॉप राइट कॉर्नर पर मेन्यू पर टैप करना होगा।
- अब यहां Settings ऑप्शन पर टैप करने की जरूरत होगी।
- यहां आपको Notifications ऑप्शन पर टैप करना होगा।
- अब आपको स्क्रॉल डाउन कर Calls पर आना होगा।
- अब आपको Ringtone ऑप्शन पर टैप करना होगा।
- अब आपको म्यूजिक या ऑडियो फाइल पर टैप करना होगा।
- यहां से आप अपना मनपसंद गाना वॉट्सऐप रिंगटोन सेट करें।
बता दें, आप वॉट्सऐप पर किसी स्पेसिफिक कॉन्टैक्ट के लिए एक अलग रिंगटोन भी सेट कर सकते हैं-
- इसके लिए सबसे पहले वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट की चैट पर आना होगा।
- अब आपको कॉन्टैक्ट के टॉप बार पर टैप करने की जरूरत होगी।
- अब यहां आपको Notifications ऑप्शन पर टैप करना होगा।
- यहां आपको call के नीचे Ringtone का ऑप्शन मिलता है।
- Ringtone ऑप्शन पर टैप करने की जरूरत होगी।
- अब यहां से आप अपनी फाइल से सॉन्ग सेलेक्ट करें।
- सॉन्ग या म्यूजिक सेलेक्ट कर रिंगटोन सेट कर सकते हैं।