Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहीं आपका भी अकाउंट खतरे में तो नहीं, पासवर्ड लीक तो नहीं हुआ? ऐसे करें पता

    आज की डिजिटल दुनिया में डेटा ब्रीच में पासवर्ड लीक होना आम है। लेकिन आजकल कई ऐसे टूल्स मौजूद हैं जिनसे आप ये चेक कर सकते हैं कि आपका पासवर्ड कहीं लीक तो नहीं हो गया है। Have I Been Pwned? जैसे टूल से आप जांच सकते हैं कि आपका पासवर्ड लीक हुआ है या नहीं। Google Password Checkup और iCloud Keychain भी मदद करते हैं।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Sat, 26 Jul 2025 02:28 PM (IST)
    Hero Image
    कहीं आपका पासर्वड लीक तो नहीं हो गया ऐसे करें चेक।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आज की इंटरकनेक्टेड डिजिटल दुनिया में आपकी निजी जानकारी- जैसे पासवर्ड- किसी डेटा ब्रीच में लीक हो जाना आम बात बन गई है। साइबर अपराधी लगातार ऑनलाइन सर्विसेज को निशाना बना रहे हैं। अगर आपका पासवर्ड लीक हो जाए, तो इससे अकाउंट में अनऑथराइज्ड एक्सेस, फाइनेंशियल फ्रॉड और आइडेंटिटी थेफ्ट जैसे बड़े खतरे हो सकते हैं। अच्छी बात ये है कि आप खुद ये पता लगा सकते हैं कि आपका पासवर्ड लीक हुआ है या नहीं और जरूरी कदम उठा सकते हैं। आइए जानते हैं इन तरीकों के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पासवर्ड लीक हुआ है या नहीं, कैसे जांचें?

    'Have I Been Pwned?' (HIBP)

    ये एक बहुत ही भरोसेमंद और जाना-माना टूल है। इसके लिए वेबसाइट (https://haveibeenpwned.com/) पर जाएं और अपना ईमेल एड्रेस डालें। ये बताएगा कि आपका ईमेल और उससे जुड़ा पासवर्ड किसी डेटा ब्रीच में शामिल हुआ है या नहीं। इसमें 'Pwned Passwords' नाम का एक फीचर भी है, जहां आप सीधे कोई पासवर्ड डालकर भी जांच सकते हैं (ये आपकी प्राइवेसी को सुरक्षित रखते हुए काम करता है)।

    ब्राउजर और ऑपरेटिंग सिस्टम के टूल्स:

    Google Password Checkup: अगर आप Google Chrome या Android का इस्तेमाल करते हैं, तो Google अकाउंट में 'Password Checkup' फीचर होता है। ये आपके सेव किए गए पासवर्ड्स को स्कैन करके बताता है कि कोई पासवर्ड लीक, बार-बार इस्तेमाल किया गया या कमजोर है। इसे Google Account > Security > Password Manager में जाकर देखा जा सकता है।

    Apple iCloud Keychain Password Monitoring: Apple यूजर्स के लिए iCloud Keychain अपने आप सेव किए गए पासवर्ड्स को डेटा ब्रीच के खिलाफ जांचता है और अगर कोई पासवर्ड लीक हुआ है, तो अलर्ट देता है।

    दूसरे ब्राउजर टूल्स: Firefox और Edge जैसे ब्राउजर्स में भी पासवर्ड मैनेजर के साथ ब्रीच डिटेक्शन फीचर मौजूद होता है।

    पासवर्ड मैनेजर सर्विसेज:

    LastPass, 1Password, Bitwarden और Keeper जैसे भरोसेमंद पासवर्ड मैनेजर्स में डेटा ब्रीच अलर्ट सिस्टम होता है। ये आपके सेव किए गए लॉगिन्स को लीक डेटाबेस से मैच करके अलर्ट देते हैं और मजबूत पासवर्ड बनाने में भी मदद करते हैं।

    डार्क वेब मॉनिटरिंग सर्विसेज:

    Norton, Avast, F-Secure जैसे एंटीवायरस ब्रांड्स और कई स्पेशलाइज्ड आइडेंटिटी थेफ्ट प्रोटेक्शन सर्विसेज डार्क वेब पर आपकी जानकारी को स्कैन करती हैं। अगर आपका पासवर्ड या निजी जानकारी वहां मिलती है, तो ये तुरंत आपको सूचना देती हैं।

    अगर आपका पासवर्ड लीक हो गया है, तो क्या करें?

    • लीक हुआ पासवर्ड तुरंत बदलें: सबसे पहले उस अकाउंट का पासवर्ड बदलें, जहां से जानकारी लीक हुई है।
    • जहां एक जैसा पासवर्ड है, वहां भी बदलें: अगर आपने वही पासवर्ड किसी और अकाउंट में भी यूज किया है, तो उन सभी जगहों पर भी पासवर्ड बदलें। इसलिए हर अकाउंट के लिए अलग पासवर्ड जरूरी है।
    • टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) इनेबल करें: जहां संभव हो, वहां 2FA ऑन करें ताकि पासवर्ड के साथ भी कोई बिना परमिशन लॉगिन न कर सके।
    • अपने अकाउंट्स को मॉनिटर करें: लॉगिन अलर्ट, अजीब ईमेल या बैंक ट्रांज़ेक्शन्स पर नजर रखें।
    • फिशिंग से सावधान रहें: डेटा ब्रीच के बाद हैकर्स अक्सर फिशिंग ईमेल भेजते हैं। अनजान लिंक और ईमेल्स से बचें जो आपकी पर्सनल डिटेल्स मांगें।

    बॉटम लाइन

    पासवर्ड लीक होना अब दुर्लभ नहीं है, लेकिन अगर आप समय-समय पर जांच करते हैं और सही कदम उठाते हैं, तो आप साइबर क्राइम के शिकार होने से बच सकते हैं। पासवर्ड मैनेजर, 2FA और डार्क वेब मॉनिटरिंग जैसी चीजें आपकी डिजिटल सुरक्षा को मजबूत बनाती हैं। सतर्क रहें और खुद को सुरक्षित रखें।

    यह भी पढ़ें: कितने सेफ हैं बाजार में बिकने वाले सस्ते चार्जर और केबल? भूलकर भी न करें इनका इस्तेमाल