Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर बैठे डुप्लीकेट PAN Card कैसे डाउनलोड करें? ये रहे तीन सबसे आसान तरीके

    PAN Card खो जाने पर चिंता न करें! अब घर बैठे डुप्लीकेट PAN Card डाउनलोड करना आसान है। NSDL UTI और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट से कुछ मिनटों में e-PAN डाउनलोड किया जा सकता है। आधार और PAN नंबर के साथ OTP वेरिफिकेशन करके डिजिटल कॉपी प्राप्त करें जो हर सरकारी काम के लिए मान्य है। डुप्लीकेट PAN Card पाने के ये तीन आसान तरीके आपको परेशानी से बचाएंगे।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Mon, 18 Aug 2025 09:30 AM (IST)
    Hero Image
    घर बैठे डुप्लीकेट PAN Card कैसे डाउनलोड करें? ये रहे तीन सबसे आसान तरीके

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। PAN Card कभी-कभी खो जाना या कहीं रखकर भूल जाना बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है, लेकिन आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आप घर बैठे बिना किसी परेशानी के डुप्लीकेट PAN Card यानी e-PAN कुछ ही मिनटों में डाउनलोड कर सकते हैं। जी हां, आप अपने पैन कार्ड की डिजिटल कॉपी भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं जो हर सरकारी काम के लिए वैलिड होगी और आप इसे कहीं भी यूज कर पाएंगे। वहीं, आज हम आपको डुप्लीकेट PAN Card पाने के 3 आसान तरीके बताने वाले हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे मिलेगा डुप्लीकेट PAN Card? 3 आसान तरीके जानें

    अगर PAN Card NSDL से बना है तो डुप्लीकेट PAN Card डाउनलोड करने के लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

    • सबसे पहले गूगल पर NSDL PAN Card Download सर्च करें।
    • इसके बाद पहले लिंक पर क्लिक करें और वहां पर PAN का ऑप्शन सेलेक्ट करें।
    • इसके बाद अब अपना PAN Number और Aadhaar Number डालें।
    • पैन से जुड़ा मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दिख जाएंगे।
    • OTP रिक्वेस्ट के लिए अब इनमें से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
    • OTP डालें और ₹8.26 का पेमेंट करें।
    • पेमेंट कम्पलीट होने के बाद आप तुरंत डुप्लीकेट PAN Card डाउनलोड कर सकते हैं।

    अगर आपका PAN Card UTI से बना है तो डुप्लीकेट PAN Card डाउनलोड करने के लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

    • इसके लिए भी सबसे पहले Google पर जाएं और UTI PAN Download सर्च करें।
    • इधर से अब पहले लिंक पर जाएं और Download e-PAN ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
    • इसके बाद PAN Number और Aadhaar Number एंटर करें।
    • इतना करते ही आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP मिलेगा।
    • OTP से वेरिफाई करके आप अपना e-PAN Card आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

    अगर आपका PAN Card Income Tax Department से बना है तो डुप्लीकेट PAN Card डाउनलोड करने के लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

    • सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाएं।
    • यहां से अब Instant e-PAN वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
    • इसके बाद अपना PAN Number और Aadhaar Number एंटर करें।
    • OTP से वेरिफाई करें और डुप्लीकेट PAN Card डाउनलोड कर लें।

    यह भी पढ़ें- ChatGPT पर आंख मूंदकर भरोसा किया तो फंस जाएंगे बुरी तरह! इन 5 मामलों से रखिए दूरी