Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp Feature: मुसीबत में फंसने पर वॉट्सऐप आएगा आपके काम, ऐप का ये फीचर अपनों को देगा पल-पल की जानकारी

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Sun, 10 Sep 2023 12:00 PM (IST)

    WhatsApp Feature कई बार यूजर किसी मुसीबत में फंस जाता है हालांकि यूजर का फोन उसके पास है तो वह वॉट्सऐप के जरिए अपनों के टच में रह सकता है। वॉट्सऐप पर यूजर को लोकेशन शेयर करने की सुविधा मिलती है। WhatsApp के जरिए यूजर करंट लोकेशन शेयर करने के अलावा लाइव लोकेशन भी शेयर करने का ऑप्शन मिलता है।

    Hero Image
    WhatsApp Feature: मुसीबत में फंसने पर वॉट्सऐप आएगा आपके काम

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप पर यूजर की प्राइवेसी और सिक्योरिटी का खास ख्याल रखा जाता है। इसके लिए प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग फीचर की सुविधा मिलती है।

    कई बार यूजर किसी मुसीबत में फंस जाता है, हालांकि यूजर का फोन उसके पास है तो वह वॉट्सऐप के जरिए अपनों के टच में रह सकता है। वॉट्सऐप पर यूजर को लोकेशन शेयर करने की सुविधा मिलती है।

    WhatsApp के जरिए ऐसे शेयर करें अपनी लोकेशन

    • वॉट्सऐप पर लोकेशन शेयर करने के लिए सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
    • अब जिस कॉन्टेक्ट को लोकेशन शेयर करना चाह रहे हैं, उसके चैट पेज पर आना होगा।
    • अब अटैच मेन्यू पर क्लिक करना होगा।
    • यहां से Location ऑप्शन को पिक करना होगा।
    • अब फोन में लोकेशन सेटिंग इनेबल करना होगा।
    • यहां Share Live Location या Send Your Current Location में से किसी एक ऑप्शन को पिक करना होगा।

    ये भी पढ़ेंः WhatsApp Tricks: चैटिंग ऐप पर जरूरी मैसेज नहीं होंगे मिस, ऐसे करें काम के चैट्स को पिन

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    Share Live Location को सेलेक्ट करते हैं तो कम से कम 15 मिनट और ज्यादा से ज्यादा 8 घंटों तक की लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं।

    • टाइम पिक करने के बाद, Add Comment के साथ जरूरी मैसेज दे सकते हैं।
    • इसके बाद ग्रीन ऐरो आइकन पर क्लिक करना होगा।

    Send Your Current Location सेलेक्ट करते हैं तो ऑप्शन को टैप भर करना होगा।

    • ऑप्शन पर टैप करने के साथ ही आपकी लोकेशन सेंड हो जाएगी।
    • लोकेशन शेयरिंग स्टॉप करने के लिए Stop Sharing पर क्लिक कर सकते हैं।

    Live Location और Current Location में क्या अंतर है

    दरअसल, वॉट्सऐप पर यूजर को Live Location और Current Location शेयर करने का ऑप्शन मिलता है। इन दोनों ही लोकेशन में अंतर होता है। Live Location के साथ अगर आप ट्रैवल या वॉक कर रहे हैं तो इसके साथ-साथ आपकी लोकेशन की जानकारियां भी अपडेट होती हैं।

    यह कुछ घंटों तक के ट्रैवल को ट्रैक करने का तरीका है। वहीं Current Location यूजर का फिक्स्ड पॉइन्ट होता है। किसी खास जगह होने पर मौजूदा लोकेशन को शेयर किया जा सकता है।

    ये भी पढ़ेंः WhatsApp for MacOS: Apple मैक यूजर्स के लिए Meta ने लॉन्च किया नया ऐप, बड़ी स्क्रीन पर कर सकेंगे अब ग्रुप कॉल