Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL के 4G/5G सिम कार्ड में ऐसे करें ऑनलाइन अपग्रेड, घर बैठे मिलेगी सर्विस; जानें हर एक स्टेप

    BSNL भारत में अपनी सेवाओं का विस्तार कर रहा है और ग्राहकों को मुफ्त में 4G/5G सिम अपग्रेड करने का मौका दे रहा है। ग्राहक BSNL CSC पर जाकर या ऑनलाइन पोर्टल के जरिए e-KYC करके सिम अपग्रेड कर सकते हैं। BSNL 4G/5G सिम कार्ड अब डोरस्टेप डिलीवरी के जरिए भी उपलब्ध है जिससे ग्राहकों को घर बैठे सिम मिल सकता है।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Thu, 17 Jul 2025 09:30 AM (IST)
    Hero Image
    BSNL के 4G/5G सिम में अपग्रेड करने का तरीका यहां जानें।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। BSNL ने हाल ही में भारत में Q-5G (Quantum 5G) के तहत अपनी 5G सर्विसेज लॉन्च की हैं। सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर अब सब्सक्राइबर्स को अपने 4G/5G SIM कार्ड के लिए फ्री अपग्रेड ऑफर कर रहा है। मौजूदा BSNL 2G/3G SIM कार्ड यूजर्स BSNL CSC या ऑथराइज्ड रिटेलर पर जाकर हाई-स्पीड इंटरनेट का फायदा उठा सकते हैं, जो अभी चुनिंदा भारतीय सर्कल्स में उपलब्ध है। आसान e-KYC के बाद, टेलीकॉम ऑपरेटर डोरस्टेप डिलीवरी का ऑप्शन भी देता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL 4G/5G SIM कार्ड में अपग्रेड कैसे करें?

    अगर आप BSNL के 4G/5G SIM कार्ड में अपग्रेड करना चाहते हैं, तो हम आपको यहां स्टेप-बाय-स्टेप गाइड बताने जा रहा है। आइए जानते हैं तरीका:

    • BSNL की वेबसाइट या उनके कस्टमर सर्विस हेल्पलाइन पर जाकर अपने नजदीकी BSNL CSC या ऑथराइज्ड रिटेलर का पता लगाएं।
    • स्टोर विजिट शेड्यूल करें और आधार या कोई अन्य सरकारी पहचान पत्र जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स साथ ल जाएं।
    • कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव को बताएं कि आप BSNL 4G/5G SIM कार्ड में अपग्रेड करना चाहते हैं, और दिए गए इंस्ट्रक्शन्स फॉलो करें।
    • KYC पूरा करने के लिए जरूरी डिटेल्स दें।
    • वेरिफिकेशन के बाद, आपको नया BSNL 4G/5G SIM कार्ड मिलेगा। इसे बताए गए इंस्ट्रक्शन्स के साथ एक्टिवेट करें।

    हालांकि, बढ़ती डिमांड और सस्ते प्लान्स के साथ-साथ BSNL ऑथराइज्ड रिटेलर्स की कमी ने फिजिकल ऑफिस विजिट को मुश्किल बना दिया है और लंबी कतारों में इंतजार भी आपको करना पड़ सकता है। लेकिन इसका भी सॉल्यूशन है। ऑनलाइन वाला।

    BSNL 4G/5G SIM कार्ड ऑनलाइन कैसे लें?

    सरकारी टेलीकॉम प्रोवाइडर ने हाल ही में 4G/5G SIM कार्ड्स की डोरस्टेप डिलीवरी शुरू की है, जिससे कस्टमर्स बिना घर से निकले या Prune जैसे थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर नए कनेक्शन ले सकते हैं या मौजूदा नंबर को BSNL में पोर्ट कर सकते हैं।

    ग्राहक प्रीपेड और पोस्टपेड SIM कनेक्शन ऑप्शन्स में से चुन सकते हैं और SIM कार्ड डिलीवरी से पहले सेल्फ KYC (नो योर कस्टमर) वेरिफिकेशन कर सकते हैं। ये रहा तरीका:

    • BSNL के नए पोर्टल पर इस लिंक के जरिए जाएं।
    • e-KYC के लिए कस्टमर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें। प्रीपेड या पोस्टपेड कनेक्शन चुनें।
    • पिन कोड, अप्लिकेंट का नाम और अल्टरनेट मोबाइल नंबर जैसे डिटेल्स डालें।
    • मोबाइल नंबर को वेरिफाई करने के लिए वन-टाइम पासवर्ड (OTP) डालें।
    • दूसरी जरूरी डिटेल्स भरें और BSNL 4G/5G SIM कार्ड आपके डोरस्टेप पर डिलीवर हो जाएगा।

    कंज्यूमर्स किसी भी सवाल या डाउट के लिए BSNL हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1503 पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। हालांकि, ये देखना बाकी है कि BSNL 4G/5G SIM कार्ड्स की होम डिलीवरी सर्विस के लिए कोई चार्ज होगा या नहीं। Airtel, Jio, और Vodafone Idea (Vi) जैसे दूसरे प्राइवेट प्लेयर्स लंबे समय से भारत में फ्री-ऑफ-कॉस्ट डोरस्टेप डिलीवरी ऑफर कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Tech Quiz: YouTube कब हुआ था लॉन्च, सालों से चला रहे लोगों को भी नहीं होता मालूम