Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mobile Network Down: नेटवर्क प्रॉब्लम से हैं परेशान तो Wi-Fi फीचर आएगा काम; जानें कैसे करें इस्तेमाल

    Airtel Jio और Vi यूजर्स को नेटवर्क आउटेज का सामना करना पड़ रहा है जिससे मोबाइल और डेटा सेवाओं में बाधा आ रही है। वाई-फाई कॉलिंग एक विकल्प है जिसे iPhone में सेटिंग्स के Cellular ऑप्शन में जाकर और Android में Network Internet या Connections में जाकर इनेबल किया जा सकता है। Wi-Fi कॉलिंग को आसानी से सेटिंग्स में सर्च कर सकते हैं।

    By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Mon, 18 Aug 2025 08:43 PM (IST)
    Hero Image
    फोन में Wi-Fi कॉलिंग कैसे इनेबल करें?

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Airtel, Jio और Vi यूजर्स नेटवर्क आउटेज से परेशान हैं। देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों के यूजर्स को मोबाइल और डेटा सर्विस यूज करने में दिक्कत आ रही है। अगर आप भी नेटवर्क आउटेज से परेशान है और रेगुलर कॉल नहीं कर पा रहे हैं तो वाई-फाई कॉलिंग यूज कर सकते हैं। यहां हम आपको वाई-फाई कॉलिंग इनेबल करने का तरीका बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone में Wi-Fi कॉलिंग कैसे इनेबल करें?

    • स्टेप 1 - सबसे पहले आपको⁠ Settings मैन्यू में जाना है।
    • स्टेप 2 - अब आपको मोबाइल डेटा या⁠ Cellular ऑप्शन में जाना है।
    • स्टेप 3 - यहां आपको⁠ Wi-Fi Calling का ऑप्शन मिलेगा।
    • स्टेप 4 - यहां टॉगल बटन से आप Wi-Fi Calling को अपने फोन में इनेबल कर सकते हैं।

    एक बार इनेबल हो जाने पर आप जब भी वाई-फाई कॉलिंग करेंगे तो टॉप बार में आपको Airtel Wi-Fi या Wi-Fi देखने को मिलेगा।

    Android में Wi-Fi कॉलिंग कैसे इनेबल करें?

    • स्टेप 1 -⁠ सबसे पहले आपको फोन में Settings मैन्यू ओपन करना है।
    • स्टेप 2 - यहां आपको Network & Internet या Connections ऑप्शन में जाना है।
    • स्टेप 3 - अब आपको Mobile Network या SIM & Network को सिलेक्ट करना है।
    • स्टेप 4 - यहां Wi-Fi Calling को ऑन-ऑफ करने का विक्लप मिलेगा। इसे ऑन कर दें।

    कुछ एंड्रॉयड फोन में वाई-फाई कॉलिंग का ऑप्शन Calls मैन्यू में मिलता है। अगर आपको Wi-Fi Calling के विकल्प को सर्च करने में दिक्कत हो रही है, तो आप सेटिंग ऑप्शन में सीधे Wi-Fi Calling को सर्च कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Airtel के बाद Jio और Vodafone-Idea भी ठप, नेटवर्क डाउन होने से लाखों यूजर्स परेशान