Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iOS 26 इंस्टॉल करने से पहले फोन में बना लें इतना स्पेस, जानिए 4 आसान तरीके

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 03:00 PM (IST)

    एप्पल आज रात से भारत में iOS 26 का स्टेबल अपडेट रोलआउट करेगा। इस अपडेट को इंस्टॉल करने के लिए डिवाइस में पर्याप्त स्टोरेज होना जरूरी है। रिपोर्ट्स के अनुसार iOS 26 को इंस्टॉल करने के लिए 8 से 10 GB तक खाली स्टोरेज की आवश्यकता हो सकती है। आप बड़े ऐप्स डिलीट करके फोटो और वीडियो का बैकअप लेकर स्पेस बना सकते हैं।

    Hero Image
    iOS 26 इंस्टॉल करने से पहले फोन में बना लें इतना स्पेस, जानिए 4 आसान तरीके

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एप्पल आज रात से भारत में iOS 26 का स्टेबल अपडेट रोलआउट करना शुरू कर देगा। यह नया अपडेट इंस्टॉल करने के लिए आपके डिवाइस में खाली स्टोरेज होना काफी ज्यादा जरूरी है, तभी आप अपने फोन में इस नए OS को इनस्टॉल कर सकेंगे। हो सकता है कि अभी बहुत से लोगों के डिवाइस में स्पेस काफी कम हो, लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप कुछ आसान टिप्स को अपनाकर अपने डिवाइस में स्पेस बना सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा बताया है रहा है कि iOS 26 को इंस्टॉल करने के लिए कम से कम आपके फोन में 8 से 10 GB तक खाली स्टोरेज की जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में पहले तो आप डिवाइस की Settings > General > iPhone Storage में जाएं इसके बाद यहां चेक करें कि आपके डिवाइस में कितनी जगह उपलब्ध है। जिसके बाद आप स्पेस खाली करने के लिए इन तरीकों को अपना सकते हैं...

    iPhone स्टोरेज को खाली कैसे करें?

    बड़े ऐप्स डिलीट करें: सबसे पहले तो फोन से ऐसे ऐप्स हटा दें जिनका इस्तेमाल आप कम करते हैं। अगर आपके डिवाइस में BGMI जैसी हैवी गेम्स इनस्टॉल हैं तो आप इन्हें डिलीट करके भी आराम से इतना स्पेस खाली कर सकते हैं।

    फोटो और वीडियो बैकअप लें: हो सके तो iCloud, Google Photos या किसी एक्सटर्नल ड्राइव में अपनी मीडिया फाइल्स को सेव कर लें। इससे आप अपने डिवाइस की काफी स्टोरेज खाली कर सकते हैं।

    कैश और अनयूज़्ड डेटा डिलीट करें: WhatsApp जैसे ऐप्स के स्टोरेज मैनेज में जाकर अनावश्यक डेटा डिलीट करें। इसके साथ ही आप कुछ अन्य ऐप्स का डेटा डिलीट करके भी फोन स्टोरेज को खाली कर सकते हैं।

    पुराने मैसेज और फाइल्स भी हटाएं: अगर आपके फोन में लंबे वक्त से काफी SMS, डॉक्यूमेंट्स और ऑडियो-वीडियो फाइल्स पड़े हैं तो इन्हें भी आप डिलीट करके फोन की स्टोरेज को खाली कर सकते हैं।

    इन बातों का भी रखें ध्यान

    कई टेक एक्सपर्ट्स का कहना है कि अपडेट के दौरान फोन में कम से कम 50% से 75% तक चार्ज होना चाहिए और इंटरनेट कनेक्शन भी अच्छा होना चाहिए। नहीं तो आपको अपडेट के दौरान कोई समस्या भी आ सकती है। साथ ही फोन में स्पेस क्लियर करने के बाद ही iOS 26 को इंस्टॉल करना सही रहेगा।

    यह भी पढ़ें- iOS 26 Update: पुराने iPhone भी आज से बदल जाएंगे, तरीका पहले ही जान लो