Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 16, iPhone 15, iPad, Apple Watch सब पर मिल रहा है डिस्काउंट, यहां चेक करें डील

    Updated: Sat, 24 May 2025 02:45 PM (IST)

    विजय सेल्स ने भारत में ऐपल डेज सेल की घोषणा की है जिसमें iPhone 16 iPhone 15 iPad Apple Watch और AirPods पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। सेल 24 मई से शुरू होकर 1 जून तक चलेगी। । ICICI Axis और Kotak कार्ड्स पर इंस्टैंट डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। साथ ही यहां ग्राहकों को एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।

    Hero Image
    विजय सेल्स ने एपल डेज सेल की घोषणा की है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। विजय सेल्स ने भारत में एपल डेज सेल की घोषणा की है, जिसमें लेटेस्ट iPhone 16 और iPhone 15 मॉडल्स पर डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं। ये सेल, 24 मई यानी आज से शुरू हुई है। सेल में नए iPad मॉडल्स, Apple Watch और AirPods पर डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। MacBook Air के M4 और M2 चिप मॉडल्स को भी सेल के दौरान डिस्काउंट के साथ ऑफर किया जा रहा है। इलेक्ट्रॉनिक रिटेल चेन ने सेल के दौरान ऐपल प्रोडक्ट्स खरीदने वाले ग्राहकों के लिए अलग-अलग लेंडर्स के साथ मिलकर पेमेंट डिस्काउंट ऑफर किए हैं, जो 1 जून को खत्म होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजय सेल्स की एपल डेज सेल

    विजय सेल्स एपल डेज सेल में ICICI, Axis Bank, और Kotak Mahindra कार्ड्स से पेमेंट पर iPhone 16 सीरीज पर 4,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस ऑफर के साथ, ग्राहकों को iPhone 16 का 128GB स्टोरेज वेरिएंट 66,990 रुपये में मिलेगा, जो ओरिजिनल लॉन्च प्राइस 79,900 रुपये से कम है। वहीं, iPhone 16 Plus का बेस 128GB वेरिएंट 74,990 रुपये में मिलेगा, जो 89,900 रुपये से कम है। इसी तरह, हाल ही में लॉन्च हुए iPhone 16e का 128GB स्टोरेज वेरिएंट 47,990 रुपये में लिस्टेड है, जो 59,900 रुपये से कम है।

    इसी तरह, iPhone 16 Pro का 128GB मॉडल 1,03,990 रुपये में मिल रहा है, जो ओरिजिनल प्राइस 1,19,900 रुपये से कम है। एपल डेज सेल के दौरान, iPhone 16 Pro Max का 256GB स्टोरेज वेरिएंट 1,27,650 रुपये में उपलब्ध है, जो इसके लॉन्च प्राइस 1,44,900 रुपये से कम है।

    विजय सेल्स एपल डेज सेल में iPhone 15 सीरीज और पिछले जनरेशन के iPhone मॉडल्स पर 3,000 रुपये तक के बैंक डिस्काउंट्स दिया जा रहा है। iPhone 15 का बेस मॉडल सेल के दौरान 58,490 रुपये में दिया जा रहा है, जो इसके लॉन्च प्राइस 79,900 रुपये से कम है। iPhone 15 Plus 66,990 रुपये में ऑफर हो रहा है, वहीं iPhone 13 की शुरुआत 42,790 रुपये से की गई है।

    ग्राहक विजय सेल्स ऑफलाइन स्टोर्स पर एलिजिबल स्मार्टफोन्स के ट्रेड-इन पर 7,500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी ले सकते हैं। रिटेलर द्वारा iPad 11th जेनरेशन को 30,200 रुपये में ऑफर किया जा रहा है। जबकि iPad Air 52,400 रुपये से उपलब्ध है। iPad Pro की कीमत 89,400 रुपये से शुरू है।

    इसी तरह, विजय सेल्स एपल डेज सेल के दौरान MacBook Pro (M4) 1,45,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है, जबकि MacBook Pro (M4 Pro) चिप की शुरुआती कीमत 1,72,400 रुपये है। इसी तरह, MacBook Pro (M4 Max) को 2,78,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर ऑफर किया जा रहा है। आपको बता दें कि विजय सेल्स 25 मई को MacBook Air सीरीज के M4 और M2 चिप्स पर स्पेशल ऑफर्स की घोषणा करेगा।

    इसके अलावा, डिस्काउंट सेल में Apple Watch Series 10 40,600 रुपये से उपलब्ध है। Apple Watch SE (2nd जेनरेशन) की कीमत 20,900 रुपये से शुरू है। वहीं, Apple Watch Ultra 2 को 79,700 रुपये में ऑफर किया जा रहा है।

    विजय सेल्स एपल डेज सेल के दौरान AirPods 4 को 10,900 रुपये में ऑफर कर रहा है। AirPods 4 की कीमत 15,000 रुपये है। इसी तरह AirPods Pro (2nd जेनरेशन) की कीमत 20,900 रुपये है। सेल में Beats वायरलेस ऑडियो रेंज की शुरुआती कीमत 5,500 रुपये तक कम की गई है। ये सेल 24 मई से 150 से ज्यादा विजय सेल्स रिटेल आउटलेट्स और विजय सेल्स वेबसाइट पर लाइव है और ये एपल डेज सेल 1 जून को खत्म होगी।

    यह भी पढ़ें: I’m Not a Robot पर क्लिक करने से क्या होता है, आप इंसान हैं या रोबोट कैसे चलता है पता?