Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ दिन पहले लॉन्च हुआ Nohing का ये फोन, अब मिल रही है 23 हजार से ज्यादा की छूट

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 10:10 PM (IST)

    UK-बेस्ड ब्रांड Nothing का नया फ्लैगशिप Nothing Phone 3 अब Amazon Great Freedom Festival में बड़ी छूट के साथ मिल रहा है। लॉन्च के समय 79999 रुपये की कीमत वाला ये स्मार्टफोन अब 60 हजार रुपये से कम में उपलब्ध है। ये फोन Glyph इंटरफेस Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट और ट्रिपल 50MP कैमरा जैसे फीचर्स के साथ आता है।

    Hero Image
    Nothing Phone 3 को ग्राहक अभी काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Nothing Phone 3, UK-बेस्ड ब्रांड का नया फ्लैगशिप फोन इन दिनों चर्चा में है, खासतौर पर अपनी लॉन्च कीमत को लेकर। हालांकि, Amazon की Great Freedom Festival सेल के दौरान इस फोन की कीमत में बड़ी कटौती की गई है, जिससे अब ये 60 हजा रुपये से भी कम में मिल रहा है। बता दें कि ये डिवाइस 79,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। इसमें नया Glyph इंटरफेस, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर शामिल है। साथ ही, ये फोन क्लीन और क्लटर-फ्री इंटरफेस देने के लिए भी जाना जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप कोई यूनिक और पावरफुल स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो Amazon पर Nothing Phone 3 की यह डील वाकई बेहतरीन है। जानिए इसे कैसे खरीदा जा सकता है।

    Amazon पर Nothing Phone 3 की डील

    Nothing Phone 3 को फिलहाल Amazon पर 56,324 रुपये में लिस्ट किया गया है, जो कि इसके लॉन्च प्राइस से 23,675 रुपये से कम है। अगर ग्राहक SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो उन्हें 1,000 रुपये का एडिशनल बैंक डिस्काउंट भी मिल सकता है। इसके अलावा, ग्राहक अपने पुराने फोन को एक्सचेंज कर 47,150 रुपये तक की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं, जो पुराने डिवाइस के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी। Amazon इस डिवाइस पर EMI ऑप्शन भी दे रहा है, जो 2,718 रुपये प्रतिमाह से शुरू होते हैं। साथ ही नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी मौजूद है।

    Nothing Phone 3 के स्पेसिफिकेशन्स

    Nothing Phone 3 में 6.67-इंच का AMOLED पैनल दिया गया है जो HDR10+ सपोर्ट करता है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन है। ये 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है।

    फोन में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट दिया गया है, जिसे 16GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसमें 5,500mAh की बैटरी दी गई है जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

    फोटोग्राफी के लिए, इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का पेरिस्कोप कैमरा (3x ऑप्टिकल ज़ूम) और 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

    यह भी पढ़ें: Microsoft ने बताई पूरी लिस्ट, 40 नौकरियां वो जिन्हें AI से है सबसे ज्यादा खतरा; 40 वो जिन पर कम असर