Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PF अमाउंट पासबुक में नहीं दिख रहा या कोई और समस्या? इस सरकारी पोर्टल पर करें शिकायत

    कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए ईपीएफओ ने ईपीएफआईजीएमएस नामक एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया है। इस पोर्टल पर पीएफ खाते में पैसे न दिखने ट्रांसफर में देरी क्लेम रुकने या गलत जानकारी अपडेट होने जैसी समस्याओं की शिकायत दर्ज की जा सकती है। शिकायत दर्ज करने के लिए ईपीएफआईजीएमएस पोर्टल पर रजिस्टर करें।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Tue, 05 Aug 2025 10:30 AM (IST)
    Hero Image
    PF अमाउंट पासबुक में नहीं दिख रहा? या कोई और समस्या

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। हर महीने क्या आपकी सैलरी से भी कटने वाला PF अमाउंट पासबुक में शो नहीं हो रहा है? या पिछली नौकरी में जमा हुआ PF अब तक ट्रांसफर नहीं हुआ? अगर आपको भी ऐसी कोई समस्या आ रही है तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। EPFO ने एक ऐसा ऑनलाइन पोर्टल डिजाइन किया है, जहां आप अपने PF से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यानी आपको किसी ऑफिस के चक्कर लगाने की भी जरूरत नहीं है। दरअसल इस सरकार पोर्टल का नाम है EPFiGMS यानी Employees’ Provident Fund Grievance Management System है, जहां से आप EPF से जुड़ी किसी भी समस्याओं का समाधान घर बैठे पा सकते हैं।

    पहले समझिए क्या है EPFiGMS?

    EPFiGMS एक सरकारी पोर्टल है, जो PF अकाउंट होल्डर्स की शिकायतों को सुलझाने के लिए बनाया गया है। इस पोर्टल पर आप आसानी से पैसे के ट्रांसफर में हो रही देरी से जुड़ी समस्या, क्लेम रुक जाने से जुड़ी समस्या या गलत जानकारी अपडेट होने जैसी किसी भी समस्या की शिकायत कर सकते हैं। चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि कैसे आप PF से जुड़ी किसी समस्या के लिए शिकायत कर सकते हैं।

    PF से जुड़ी समस्या की कैसे करें शिकायत?

    इसके लिए आपको सबसे पहले तो EPFiGMS पोर्टल पर जाना होगा और यहां शिकायत दर्ज करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा...

    सबसे पहले तो Google पर 'EPFiGMS' सर्च करें

    अब ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

    यहां से अब होमपेज पर ‘Register Grievance’ ऑप्शन सेलेक्ट करें।

    इधर अब अपना रोल सेलेक्ट करें जैसे कि PF Member.

    अगर समस्या क्लेम से जुड़ी है, तो Claim ID एंटर करें या NO सिलेक्ट करें।

    इसके बाद आपको UAN नंबर एंटर करना है और कैप्चा भरने के बाद ‘Get Details’ पर टैप करना है।

    इतना करते ही आपको मोबाइल और ईमेल पर OTP मिल जाएगा, उसे एंटर करें।

    अब अपना एड्रेस और अन्य डिटेल्स भी एंटर करें।

    इसके बाद अपनी शिकायत डिटेल में लिखें

    अब साथ ही समस्या से जुड़े संबंधित डॉक्युमेंट्स भी अपलोड करें।

    एंड में Submit पर क्लिक करके अपनी शिकायत दर्ज करें।

    यह भी पढ़ें- Aadhaar Card से क्या-क्या लिंक करना है जरूरी, जान लें नहीं तो बाद में पछताएंगे