Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PVC Voter ID Card कैसे बनवाएं? जानें स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस

    इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया अब ATM कार्ड जैसा PVC वोटर आईडी कार्ड जारी कर रहा है। यह कार्ड वाटरप्रूफ और ड्यूरेबल होने के साथ-साथ एडवांस्ड सिक्योरिटी फीचर्स से भी लैस है। पुराने वोटर आईडी कार्ड को मुफ्त में PVC कार्ड में बदलने के लिए वोटर सर्विस पोर्टल पर साइन अप/लॉगिन करें फॉर्म 8 सेलेक्ट करें अपना EPIC नंबर एंटर करें और आवश्यक जानकारी भरकर सबमिट करें।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Wed, 27 Aug 2025 08:00 AM (IST)
    Hero Image
    PVC Voter ID Card कैसे बनवाएं? जानें स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया अब PVC Voter ID Card जारी कर रहा है। जी हां, यह नया कार्ड ATM Card जैसा हॉरिजॉन्टल फॉर्मेट में आता है जो दिखने में काफी ज्यादा शानदार लगता है और पुराने पेपर वाले कार्ड से ज्यादा बेहतर भी है। आज हम आपको इस नए वाले PVC Voter ID कार्ड के फायदे और कैसे अप्लाई करें, इसी के बारे में विस्तार से बताएंगे...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PVC Voter ID Card के फायदे

    1. वाटरप्रूफ और ड्यूरेबल: इस नए PVC वाले Voter ID Card का सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि ये जल्दी से खराब नहीं होता।
    2. स्मार्ट डिजाइन: देखने में यह नया वाला PVC Voter ID Card पुराने वाले वर्टिकल कार्ड से ज्यादा कॉम्पैक्ट लग रहा है।
    3. एडवांस्ड सिक्योरिटी फीचर्स: इतना ही नहीं इस नए वाले Voter ID Card में एडवांस्ड सिक्योरिटी फीचर्स भी हैं जो इसे और भी खास बना देते हैं।
    4. लंबी लाइफ: कागज वाले वोटर आईडी कार्ड के मुकाबले ये ज्यादा बेहतर है और सालों तक सुरक्षित रहेगा।

    ऐसे में अगर आपके पास भी पुराना Voter ID Card है, तो आप इसे बिल्कुल फ्री में PVC Card में बदल सकते हैं।

    PVC Voter ID Card के लिए अप्लाई कैसे करें?

    • इसके लिए सबसे पहले तो गूगल पर Voter’s Service Portal सर्च करें। यहां पहला रिजल्ट (https://voters.eci.gov.in/) ओपन करें।
    • इसके बाद Sign Up / Login करें। अगर पहले से अकाउंट नहीं है, तो ईमेल और मोबाइल नंबर से नया अकाउंट तैयार करें।
    • इधर से अब Form 8 सेलेक्ट करें। इसके टॉप पर Shifting of residence / Correction of entries / Replacement of EPIC / Marking of PwD लिखा होगा।
    • अब आपसे पूछा जाएगा किसके लिए अप्लाई कर रहे हैं तो यहां से Self को सेलेक्ट करें।
    • इसके बाद अपना Voter ID का EPIC नंबर एंटर करें।
    • इतना करने के बाद Issue of replacement EPIC without correction वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • इसके बाद आपकी डिटेल चेक करें और बस Next पर क्लिक कर दें।
    • अब आपसे नया कार्ड लेने का कारण पूछा जाएगा जहां से दूसरा ऑप्शन सेलेक्ट करें।
    • फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको Service Request Number (SRN) मिल जाएगा, जिससे आप स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।

    कुछ ही दिनों बाद आपका नया PVC Voter ID Card आपके होम एड्रेस पर पहुंच जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Ration Card में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट, ये है सबसे आसान तरीका