SIM को एक्टिव रखने के लिए ये है Jio का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान, कॉलिंग-SMS-डेटा सब मिलता है
अगर आप कम खर्च में सिम एक्टिव रखना चाहते हैं और जियो के ग्राहक हैं। तो Jio 200 रुपये से कम में एक बढ़िया प्रीपेड प्लान ऑफर करता है। इसमें आपको 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग SMS और डेटा जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं। साथ ही JioTV और AICloud जैसे फायदे भी मिलते हैं। ये इंडिया के सबसे अफॉर्डेबल प्लान्स में से एक माना जा रहा है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रिलायंस जियो, जो भारत का सबसे बड़ा टेलीकॉम ऑपरेटर है, उसके पास एक ऐसा प्रीपेड प्लान है जो कम इनकम वाले यूजर्स को बहुत पसंद आ सकता है। ये प्लान 200 रुपये से भी सस्ता है। असल में, सिर्फ हम ही नहीं बल्कि जियो ने खुद अपनी वेबसाइट पर इस प्लान को अफोर्डेबल यानी किफायती कहा है। हम बात कर रहे हैं 189 रुपये वाले प्लान की। ये एक प्रीपेड प्लान है और इंडस्ट्री में मौजूद कुछ ऐसे गिने-चुने प्लान्स में से एक है जिसे वाकई अफॉर्डेबल कहा जा सकता है। ये आपके सिम को एक्टिव रखने के लिए जरूरी बेसिक बेनिफिट्स देता है। जैसे- डेटा, कॉलिंग और SMS। आइए जानते हैं कि जियो के 189 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में आपको क्या-क्या मिलता है।
Jio के 189 रुपये वाले प्लान के फायदे
रिलायंस जियो का 189 रुपये वाला प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, टोटल 300 SMS और 2GB डेटा के साथ आता है। ध्यान दें कि ये डेटा एकमुश्त दिया गया है, ये डेली डेटा नहीं है। इसमें कुछ एक्स्ट्रा फायदे भी हैं जैसे JioTV और JioAICloud। इस प्लान की सर्विस वैलिडिटी 28 दिन की है। जब आपका 2GB वाला FUP डेटा खत्म हो जाता है, तब स्पीड घटकर 64Kbps हो जाती है।
ये फिलहाल इंडस्ट्री का सबसे सस्ता प्लान है जिससे आप जियो का सिम एक्टिव रख सकते हैं। अगर तुलना करें तो BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) और Vodafone Idea (Vi) जैसे ऑपरेटर्स के पास और भी सस्ते प्लान्स हैं। लेकिन इन सस्ते प्लान्स को लेने वाले यूजर्स टेलीकॉम कंपनियों का मेन टारगेट नहीं होते क्योंकि ये कम पैसे देने वाले यूजर्स होते हैं।
देश की टेलीकॉम कंपनियां अपनी प्रति यूजर कमाई यानी ARPU बढ़ाने के पीछे हैं और इसी वजह से अब टैरिफ हाइक भी लगातार हो रहे हैं। अगला टैरिफ हाइक 2026 में होने की उम्मीद है और इस बार पहले से अलग तरीका अपनाया जा सकता है। फिलहाल अगर आप सिम एक्टिव रखना चाहते हैं। तो जियो का 189 रुपये वाला रिचार्ज एक अच्छा ऑप्शन है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।