Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मम्मी से बिगड़ गई है फोन की कोई सेटिंग? बिना फोन छुए दूर से ही ऐसे करें ठीक

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 01:30 PM (IST)

    टेक्नोलॉजी डेस्क नई दिल्ली। अगर आपकी मम्मी या बुज़ुर्ग लोग स्मार्टफोन में कोई सेटिंग बदल देते हैं तो iPhone का एक खास फीचर आपकी मदद कर सकता है। FaceTime के ज़रिए आप स्क्रीन शेयर करके दूर से ही उनका फोन कंट्रोल कर सकते हैं सेटिंग बदल सकते हैं। फॉन्ट साइज बदलने WiFi ठीक करने या iCloud पासवर्ड एंटर करने जैसे कामों में यह फीचर उपयोगी है।

    Hero Image
    मम्मी से बिगड़ गई है फोन की कोई सेटिंग? बिना फोन छुए दूर से ही ऐसे करें ठीक

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अक्सर घर में मम्मी-पापा या बुज़ुर्ग लोग स्मार्टफोन चलाते समय गलती से कई बार गलती से कोई सेटिंग चेंज कर देते हैं और फिर हमें बार-बार मदद के लिए बुलाते हैं, लेकिन कई बार तो ऐसा भी होता है कि हम घर पर नहीं होते और समझ नहीं आता कि आखिर प्रॉब्लम क्या है। ऐसी कंडीशन में iPhone का एक फीचर आपकी काफी ज्यादा मदद कर सकता है। जी हां, iPhone में एक ऐसा फीचर भी आता है जिससे आप दूर बैठे-बैठे उनका फोन कंट्रोल कर सकते हैं, वो भी बिना हाथ लगाए। चलिए जानें कैसे...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे काम करता है ये फीचर?

    दरअसल एप्पल अपने FaceTime में एक ऐसा फीचर ऑफर करता है जिसके जरिए आप न सिर्फ वीडियो कॉल के दौरान Screen Share कर सकते हैं, बल्कि अब दूसरे का iPhone भी रिमोटली कंट्रोल कर सकते हैं। यानी सामने वाला सिर्फ स्क्रीन शेयर करेगा जिसके बाद आप खुद उसकी स्क्रीन पर टैप करके सेटिंग बदल सकेंगे।

    कैसे इस्तेमाल करें Screen Share and Remote Control फीचर?

    • इसके लिए सबसे पहले तो FaceTime से मम्मी या पापा को कॉल लगाएं।
    • इसके बाद आपको टॉप पर Screen शेयर का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
    • अब स्क्रीन शेयर रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होने के बाद आपको दूसरे का फोन आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगी।
    • इसके बाद आपको नीचे राइट साइड में एक टच का आइकॉन दिखेगा इस पर टैप करें।
    • इतना करते ही आप अब दूसरे का फोन रिमोटली कंट्रोल कर सकते हैं और जो चाहें उसमें बदल सकते हैं।

    इस कंडीशन में सबसे यूजफुल ये फीचर

    यह फीचर उस कंडीशन में आपकी काफी मदद कर सकता है जब मम्मी से गलती से फॉन्ट साइज बढ़ गया हो या Whatsapp कोई सेटिंग बदल गई हो। पापा ने गलती से WiFi ऑफ कर दिया हो या किसी ने iCloud का पासवर्ड एंटर करने में मदद मांगी हो। ऐसे कई कामों में यह फीचर आपकी मदद कर सकता है। हालांकि यह फीचर सिर्फ iPhone वालों के लिए है।

    यह भी पढ़ें- iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में मिल सकता है ये सबसे जबरदस्त फीचर