Amazon Sale: 13 हजार से कम में मिल रहा Samsung का फोन, मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स
अगर आप बजट में कोई अच्छा फोन तलाश रहे हैं। तो Amazon की Great Republic Day Sale 2026 में कई ऑफर्स हैं। एक ऐसा ही ऑफर Samsung Galaxy M17 5G पर भी दिया ...और पढ़ें

Samsung Galaxy M17 5G पर डिस्काउंट मिल रहा है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Amazon की Great Republic Day Sale 2026 जारी है। इसमें ढेरों स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। अगर आप 15 हजार रुपये से कम में कोई फोन खरीदना चाहते हैं। तो हम यहां आपको यहां सैमसंग के एक फोन पर मिल रही अच्छी डील के बारे में बताने जा रहे हैं।
Samsung Galaxy M17 5G पर है डील
अमेजन की साइट पर Samsung Galaxy M17 5G पर अच्छी डील मिल रही है। ग्राहक इस फोन को अभी MRP प्राइस 16,499 रुपये की जगह 12,998 रुपये में खरीद सकते हैं। ये कीमत फोन के 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए है। साथ ही ग्राहकों को यहां कुछ बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। ग्राहक अपना पुराना फोन एक्सचेंज कर 12,300 रुपये तक की छूट भी पा सकते हैं। हालांकि,बेहतर वैल्यू फोन की कंडिशन पर निर्भर करेगी। ग्राहकों को यहां EMI ऑप्शन्स भी दिए जा रहे हैं।

Samsung Galaxy M17 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy M17 5G एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जो Android 15-बेस्ड One UI 7 पर चलता है। इसमें 6.7-इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन फुल-HD+ (1,080×2,340 पिक्सल) और 1,100 निट्स HBM पीक ब्राइटनेस है। स्क्रीन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन भी है। ये सैमसंग के Exynos 1330 चिपसेट से लैस है, जिसमें 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है। यूज़र्स माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए ऑनबोर्ड स्टोरेज को बढ़ा भी सकेंगे।
फोटोग्राफी की बात करें तो, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। इसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। फ्रंट में, Samsung Galaxy M17 5G में 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जो डिस्प्ले के ऊपर टियरड्रॉप कटआउट में लगा है।
सैमसंग गैलेक्सी M17 5G के लिए छह OS अपग्रेड और छह साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा करता है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पावर्ड टूल्स का एक सूट भी है, जैसे Google के साथ Circle to Search और Gemini Live। ये ऑन-डिवाइस वॉइस मेल, सैमसंग नॉक्स वॉल्ट, वॉयस फोकस और सैमसंग वॉलेट को भी सपोर्ट करता है। इससे लोग अपने गैलेक्सी M-सीरीज फोन से 'टैप एंड पे' कर पाएंगे।
कंपनी के मुताबिक, Samsung Galaxy M17 5G डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटेड है। ये कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, NFC और वाई-फाई को सपोर्ट करता है। इसमें डेटा ट्रांसफर और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट भी है। इसमें 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।