कॉल ड्रॉप से हो गए हैं परेशान तो करें ये 5 काम, बार-बार नहीं चिल्लाना पड़ेगा हेलो-हेलो!
अगर आप भी अपने डिवाइस पर कॉल ड्राप की समस्या से दुखी हो गए हैं? तो इन 5 टिप्स को जरूर ट्राई करें। इन्हें अपनाकर आप कॉल ड्रॉप की समस्या से काफी हद तक छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आप अपने फोन में Wi-Fi Calling से लेकर बैकग्राउंड ऐप्स ऑफ करके इस समस्या को फिक्स कर सकते हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन आज हमारी जिदंगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। इस डिवाइस ने आज हमारे ढेरों काम आसान कर दिए हैं। इससे आज आप मीलों दूर बैठे शख्स से भी आसानी से बातचीत कर सकते हैं लेकिन कई बार खराब नेटवर्क की वजह से कॉलिंग एक्सपीरियंस बिगड़ जाता है और कई बार तो बहुत ज्यादा कॉल ड्राप भी होने लगती है जिसकी वजह से बार-बार हलो हलो चिल्लाना पड़ता है। वहीं, अगर आप भी ऐसी किसी समस्या से परेशान हैं, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको 5 ऐसे टिप्स बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप कॉल ड्रॉप की समस्या से काफी हद तक छुटकारा पा सकते हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
Wi-Fi Calling का इस्तेमाल करें
अगर आपके घर में Wifi लगा हुआ है तो आप बहुत आसानी से इस कॉल ड्राप की समस्या से बच सकते हैं। आपको बस इसके लिए अपने डिवाइस में Wi-Fi Calling को ऑन कर लेना है। इससे घर में या ऑफिस जैसी जगहों पर जहां नेटवर्क वीक होता है, वहां भी आप बेहतर कॉल एक्सपीरियंस ले सकते हैं। कुछ डिवाइस में तो यह सेटिंग बाय डिफॉल्ट ऑन होती है जबकि कुछ में मैनुअल तौर से इस सेटिंग को ऑन करना पड़ता है।
फोन को अपडेट करें
कभी कभी किसी बग की वजह से भी कॉल ड्रॉप की समस्या हो सकती है। कंपनियां समय समय ऐसे अपडेट जारी करती रहती हैं जिससे न सिर्फ फोन की परफॉरमेंस बेहतर होती है बल्कि इन अपडेट को इनस्टॉल करने से फोन की सिक्योरिटी भी बेहतर हो जाती है। इसलिए अगर आप कॉल ड्राप की समस्या फेस कर रहे हैं तो पहले अपने डिवाइस को अपडेट कर लें।
सिग्नल बूस्टर
आजकल मार्केट में कई सर्टिफाइड मोबाइल सिग्नल बूस्टर भी आ गए हैं, जिन्हें आप अपने घर या ऑफिस में लगाकर नेटवर्क स्ट्रेंथ को बूस्ट कर सकते हैं। इससे आपको बेसमेंट जैसे एरिया में भी बेहतर सिग्नल मिलेंगे और कॉलिंग में भी आपको परेशानी नहीं आएगी।
बैकग्राउंड ऐप्स ऑफ करें
अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि कई बार बैकग्राउंड ऐप्स नेटवर्क यूसेज को बढ़ा कर इसे स्लो कर देते हैं जिसके कारण कॉल की क्वॉलिटी भी खराब हो जाती है। ऐसे कंडीशन में सबसे ज्यादा कॉल ड्राप देखने को मिलती है। खासकर अगर आप कुछ डाउनलोडिंग कर रहे हैं तो कॉल ड्रॉप की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए बैकग्राउंड ऐप्स ऑफ रखें जिससे कॉल आने पर बेहतर कॉलिंग एक्सपीरियंस मिल सके।
eSIM करें इस्तेमाल
कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है कि eSIM नेटवर्क के मामले में बेहतर कनेक्टिविटी देता है, खासकर अगर आपके फोन का फिजिकल सिम स्लॉट सही नहीं है या अपने हाल ही में इसे रिपेयर करवाया है। अगर आपका डिवाइस और टेलिकॉम कंपनी eSIM सपोर्ट ऑफर कर रहे हैं, तो यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।