Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC से ऐसे लिंक करें अपना आधार कार्ड, तेजी से होगी तत्काल टिकट बुकिंग

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 06:00 PM (IST)

    IRCTC पर Tatkal Ticket बुक करना काफी टफ और टाइम-सेंसिटिव होता है क्योंकि सीट्स मिनटों में फुल हो जाती हैं। लेकिन अगर आप अपना IRCTC अकाउंट आधार कार्ड से लिंक कर लेते हैं तो बुकिंग फास्ट और स्मूद हो जाएगी। ये प्रोसेस न सिर्फ आपका समय बचाएगा बल्कि टिकट मिलने के चांस भी बढ़ा देगा।

    Hero Image
    IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करने का तरीका यहां जानें।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पारदर्शिता बढ़ाने, धोखाधड़ी खत्म करने और आपातकालीन ट्रेन यात्रा में सभी को समान अवसर देने के उद्देश्य से रेलवे मंत्रालय ने तत्काल टिकट आरक्षण सिस्टम में बड़े बदलाव किए हैं जो 1 जुलाई 2025 से लागू हुए हैं। नए नियमों के मुताबिक, केवल वही यूजर्स जो अपने IRCTC अकाउंट में आधार नंबर रजिस्टर कर चुके हैं, वे ही ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे, जिससे भारत में डिजिटल रूप से वेरिफाइड यात्रा का एक नया दौर शुरू हो गया है। IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करने से रिजर्वेशन फास्ट और एफिशिएंट हो जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये बदलाव, जिसे 10 जून 2025 को सभी जोनल रेलवे को एक आधिकारिक निर्देश के रूप में जारी किया गया था। ये तत्काल टिकटों के अनधिकृत एजेंटों और बॉट्स द्वारा हो रहे बड़े पैमाने पर दुरुपयोग को रोकने के बड़े प्रयास का हिस्सा है। जबकि भारतीय रेलवे ने 15 जुलाई 2025 से आधार बेस्ड OTP ऑथेंटिकेशन का एडिशनल लेयर जोड़कर इस कदम को और मजबूत किया है ताकि वास्तविक अंतिम समय के यात्रियों को फायदा हो, ये बदलाव तत्काल टिकटों के दुरुपयोग को रोकने के लिए किया गया है।

    यहां हम जानेंगे कि कैसे आप अपना आधार कार्ड IRCTC अकाउंट से लिंक कर सकते हैं।

    ये रहा स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस:

    • सबसे पहले, अपने IRCTC पोर्टल पर लॉगिन करें: https://www.irctc.co.in
    • यूजर आईडी और पासवर्ड से साइन इन करें। इसके बाद आप अपने IRCTC अकाउंट में पहुंच जाएंगे।
    • My Account ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर My Profile चुनें।
    • लिस्ट में से Aadhar KYC ऑप्शन सेलेक्ट करें।
    • अब बॉक्स में अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालें और स्क्रीन पर दिए गए कंसेंट बॉक्स को टिक करें। ऐसा करने से IRCTC, UIDAI के जरिए आपकी पहचान वेरिफाई करेगा।
    • आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
    • OTP बॉक्स में डालकर Confirm पर क्लिक करें।
    • जैसे ही आपकी डिटेल्स वेरिफाई हो जाएंगी, आपका KYC इंफो स्क्रीन पर दिख जाएगा।
    • Authenticate User में जाएं और चेक करें कि आपका आधार वेरिफाइड है या नहीं।

    यह भी पढ़ें: क्या माउस और कीबोर्ड होने वाले हैं गायब? Microsoft के नए ऑपरेटिंग सिस्टम से बदल सकता है PC यूज करने का तरीका