Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर करना है अपडेट? देखें पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 11:22 AM (IST)

    आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर का अपडेट होना सरकारी योजनाओं बैंकिंग लेन-देन और ऑनलाइन वेरिफिकेशन के लिए आवश्यक है। UIDAI के अनुसार मोबाइल नंबर को ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा अब उपलब्ध नहीं है। नंबर बदलने या नया नंबर जोड़ने के लिए आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा। ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए UIDAI की वेबसाइट पर जाकर स्लॉट बुक कर सकते हैं।

    Hero Image
    आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर करना है अपडेट? देखें पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपका फोन नंबर भी आधार से लिंक नहीं है? या पुराना वाला मोबाइल नंबर बंद हो चुका है तो सतर्क हो जाएं। सरकारी स्कीम्स का लाभ लेने के लिए, बैंकिंग से जुड़े लेन-देन करने और ऑनलाइन वेरिफिकेशन को पूरा करने के लिए आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर अपडेट होना अब बेहद जरूरी है। UIDAI द्वारा जारी किया गया ये 12 डिजिट का आधार नंबर देश के सबसे अहम पहचान पत्र में से एक है। यह न सिर्फ पहचान बल्कि एड्रेस का प्रूफ भी है। यह सरकारी सब्सिडी, बैंकिंग सर्विस, स्कूल-कॉलेज एडमिशन, पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस जैसी तमाम सुविधाओं के लिए भी मान्य है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में आधार से जुड़ी किसी भी ऑनलाइन सर्विस का लाभ लेने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक्टिव होना जरूरी है, क्योंकि सभी ऑथेंटिकेशन के लिए OTP इसी नंबर पर सेंड किए जाते हैं। अगर आपका मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है तो आप न तो ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे और न ही सरकारी पोर्टल पर वेरिफिकेशन को कंप्लीट कर सकेंगे।

    ऑनलाइन मोबाइल नंबर नहीं होगा अपडेट

    पहले आधार कार्ड में नाम, पता जैसी जानकारियों के साथ मोबाइल नंबर भी ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा मिल जाती थी, लेकिन अब UIDAI ने इस सुविधा बंद कर दिया है, यानी अब आपको मोबाइल नंबर चेंज या नया नंबर ऐड करवाने के लिए आधार सेवा केंद्र पर ही जाना होगा।

    ये काम अब न तो वेबसाइट से पूरा होगा और न ही mAadhaar ऐप से नंबर अपडेट होगा। यह प्रोसेस केवल ऑफलाइन होगा और इसके लिए आपको आधार सेवा केंद्र जाना होगा। हालांकि, इस काम के लिए आप अपॉइंटमेंट को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

    ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कैसे करें?

    • सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाएं और अपनी लैंग्वेज सेलेक्ट करें।
    • इसके बाद My Aadhaar > Get Aadhaar > Book an Appointment पर क्लिक करें।
    • यहां से अब अपनी सिटी/लोकेशन सेलेक्ट करके Proceed to Book Appointment पर क्लिक करें।
    • अब मौजूदा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करें और कैप्चा भर कर OTP जनरेट करें।
    • इसके बाद OTP वेरिफाई करें और आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि, राज्य और शहर की जानकारी भरें।
    • इतना करने के बाद अपडेट ऑप्शन में New Mobile Number सेलेक्ट करें।
    • अपनी सुविधा अनुसार वो डेट और टाइम का स्लॉट चुन लें जिस टाइम आप फ्री हों।
    • इसके बाद बुकिंग को कन्फर्म कर दें।

    यह भी पढ़ें- Ration Card में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट, ये है सबसे आसान तरीका