Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo V60 vs OnePlus Nord 5: सिर्फ 40 हजार के बजट में परफॉर्मेंस का असली बादशाह कौन? खरीदने से पहले देखें कंपैरिजन

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 11:36 AM (IST)

    वीवो ने अपना नया V60 स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसकी कीमत 40 हजार रुपये से कम है। इस रेंज में OnePlus Nord 5 भी उपलब्ध है जिससे इसे कड़ी टक्कर मिल रही है। V60 में 6.77-इंच का क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर है जबकि Nord 5 में 6.83-इंच का AMOLED पैनल और स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट है।

    Hero Image
    Vivo V60 vs OnePlus Nord 5: 40 हजार से कम में परफॉर्मेंस का असली बादशाह कौन?

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो ने हाल ही में अपनी V-सीरीज के तहत नया V60 स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो 40 हजार रुपये से कम कीमत में आता है। हालांकि इस प्राइस सेगमेंट में पहले से ही कई ऐसे दमदार स्मार्टफोन मौजूद हैं जो वीवो के नए डिवाइस को कड़ी टक्कर देते दिखाई दे रहे हैं l इस प्राइस सेगमेंट में आपको Poco F7, iQOO Neo 10 और Realme GT 7 जैसे फोन मिल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, लगभग इसी प्राइस रेंज में OnePlus Nord 5 भी वीवो के फोन को कड़ी टक्कर देता दिख रहा है। ऐसे में अगर आप भी इस प्राइस रेंज में नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं और इन दोनों फोन्स के बीच कंफ्यूज हैं तो चलिए दोनों डिवाइस का क्विक कंपैरिजन जान लेते हैं...  

    Vivo V60 vs OnePlus Nord 5: कितनी है कीमत?

    कीमत की बात करें तो वीवो के फोन की शुरुआती कीमत 36,999 रुपये है जिसमें आपको 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलता है जबकि OnePlus Nord 5 के बेस वेरिएंट 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 32,499 रुपये है।

    Vivo V60 vs OnePlus Nord 5: डिस्प्ले

    वीवो के नए डिवाइस में 6.77-इंच का क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जबकि वनप्लस नॉर्ड 5 में थोड़ा बड़ा 6.83-इंच का AMOLED पैनल है। वीवो में 120Hz रिफ्रेश रेट और 5,000nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है तो वहीं वनप्लस 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1,800nits तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। OnePlus के फोन में ज्यादा रिफ्रेश रेट होने की वजह से स्मूथ स्क्रॉलिंग एक्सपीरियंस मिल सकता है।  

    Vivo V60 vs OnePlus Nord 5: प्रोसेसर

    वीवो के इस शानदार डिवाइस में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 प्रोसेसर मिल रहा है जबकि वनप्लस नॉर्ड 5 में ज्यादा पावरफुल स्नैपड्रैगन 8s जेनरेशन 3 चिपसेट दिया गया है। बेंचमार्क टेस्ट से यह भी पता चलता है कि नॉर्ड 5, V60 से बेहतर परफॉर्मेंस दे सकता है। AnTuTu पर V60 को जहां 1 मिलियन स्कोर मिलता है OnePlus Nord 5 लगभग 1.4 मिलियन स्कोर लेकर आता है।

    Vivo V60 vs OnePlus Nord 5: कैमरा

    वीवो अपने कैमरा के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर है। इस बार भी Vivo V60 में Zeiss के साथ मिलकर तैयार किया गया ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में 50-मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल का Sony IMX882 टेलीफोटो लेंस और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 50-मेगापिक्सल का कैमरा है।

    दूसरी तरफ वनप्लस नॉर्ड 5 में ड्यूल कैमरा सिस्टम मिलता है जहां ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन वाला 50-मेगापिक्सल का Sony LYT-700 सेंसर है और 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। जबकि सेल्फी के लिए इस फोन में भी 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

    Vivo V60 vs OnePlus Nord 5: बैटरी

    वीवो के फोन में 6,500mAh की बड़ी बैटरी मिल रही है जिसके साथ 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है लेकिन नॉर्ड 5 तो इससे भो बेहतर 6,800mAh की बैटरी ऑफर कर रहा है लेकिन यह सिर्फ 80W सुपरVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करता है। ओवरऑल देखें तो फीचर्स के मामले में वनप्लस ज्यादा बेहतर ऑप्शन लग रहा है। हालांकि आप अपनी जरूरत के हिसाब से किसी भी फोन को चुन सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Vivo का 6500mAh बैटरी वाला धांसू 5G फोन लॉन्च, 16GB RAM और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर भी