Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Whatsapp कर दो अनइंस्टाल अगर नहीं जानते ये 5 फीचर्स, चैटिंग का मजा कर देंगे डबल!

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 05:00 PM (IST)

    व्हाट्सएप में कई ऐसे फीचर्स हैं जो चैटिंग को और भी मजेदार बना देंगे। आप इमोजी एडिट कर सकते हैं ग्रुप में वॉइस चैट कर सकते हैं शॉर्ट वीडियो मैसेज भेज सकते हैं और स्क्रीन भी शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा आप कॉल के दौरान अपने आईपी एड्रेस को भी सुरक्षित रख सकते हैं। इन फीचर्स के इस्तेमाल से व्हाट्सएप का अनुभव बेहतर होगा।

    Hero Image
    Whatsapp कर दो अनइंस्टाल अगर नहीं जानते ये 5 फीचर्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Whatsapp का इस्तेमाल आज भारत समेत दुनियाभर में करोड़ों लोग कर रहे हैं। मेटा समय-समय पर इस इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है। हाल ही में कंपनी ने ऐप पर कई ऐसे फीचर्स को भी ऐड किया है जिसने चैटिंग का मजा डबल कर दिया है, जबकि कुछ फीचर्स तो ऐसे भी हैं जिनके बारे में आज भी बहुत से लोग जानते ही नहीं है। यकीन मानिए इन फीचर्स का इस्तेमाल करने के बाद आपको चैटिंग में और भी ज्यादा मजा आने वाला है। इसमें खुद के इमोजी बनाने से लेकर Voice Chat और शॉर्ट वीडियो मैसेज भी शामिल है। चलिए इसके बारे में जानते हैं...            

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडिट इमोजी  

    Whatsapp पर अगर आप किसी को खास इमोजी सेंड करना चाहते हैं तो उस इमोजी के ऊपर होल्ड करके चैट में ड्राप कर दें। इतना करते ही आपको एडिट का ऑप्शन मिल जाएगा। जहां से आप दो इमोजी को भी आपस में जोड़ कर कुछ नया बना सकते हैं।  

    Voice Chat

    हाल ही में कंपनी ने ग्रुप चैट के अंदर इस शानदार फीचर को ऐड किया है जिसका इस्तेमाल करके आप किसी भी ग्रुप में वॉयस चैट कर सकते हैं। बस इसे ऑन करने के लिए आपको किसी भी ग्रुप में जाकर स्वाइप अप करना है जिससे Voice Chat ऑन हो जाएगी। इसके बाद ग्रुप के मेंबर भी इसमें आसानी से जुड़ सकते हैं।    

    शॉर्ट वीडियो मैसेज

    अगर आप किसी को अपना क्विक रिएक्शन सेंड करना चाहते हैं तो शॉर्ट वीडियो मैसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे ऑन करने के लिए आपको बस किसी भी चैट में जाकर कैमरा आइकॉन पर होल्ड करना होगा। इसके बाद एक छोटे से सर्किल में आपकी एक शॉर्ट वीडियो रिकॉर्ड हो जाएगी।

    स्क्रीन शेयर    

    हाल ही में कंपनी ने चैटिंग के साथ साथ वीडियो कॉलिंग का एक्सपीरियंस बेहतर करने के लिए भी कुछ फीचर्स को पेश किया है। इसी में से एक स्क्रीन शेयरिंग फीचर है। इसका इस्तेमाल करके आप सामने वाले को अपनी फोन स्क्रीन शेयर कर सकते हैं। बस कॉल के दौरान आपको पहले थ्री डॉट पर क्लिक करना है इसके बाद स्क्रीन शेयर वाले ऑप्शन को ऑन कर देना है।

    Protect IP address in Calls

    अगर आप नहीं चाहते कि कोई आपकी कॉलिंग को ट्रैक करे तो इसके लिए Protect IP address in calls वाले खास फीचर को भी ऑन कर सकते हैं। यह फीचर आपकी IP एड्रेस को हाईड कर देगा। यह फीचर आपके कॉल को व्हाट्सएप के सर्वर के जरिए रूट करता है, जिससे कॉल पर मौजूद दूसरे व्यक्ति से आपका आईपी एड्रेस छिप जाता है और आपकी लोकेशन का पता लगाना मुश्किल हो जाता है। 

    यह भी पढ़ें- WhatsApp चैट्स पढ़ रहा है गूगल Gemini? तुरंत ऑफ कर लें ये सेटिंग