Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6000mAh बैटरी और 50MP के तीन कैमरा वाले Motorola Edge 60 Pro की सेल शुरू, चेक डिटेल्स

    Motorola Edge 60 Pro स्मार्टफोन की भारत में सेल शुरू हो गई है। इस फोन को कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही लॉन्च किया था। इस फोन को MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर और Mali-G615 MC6 जीपीयू सपोर्ट के साथ भारतीय बाजार में उतारा है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है।

    By Jagran News Edited By: Subhash Gariya Updated: Wed, 07 May 2025 08:00 PM (IST)
    Hero Image
    Motorola Edge 60 Pro स्मार्टफोन की सेल शुरू

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Motorola Edge 60 Pro स्मार्टफोन की सेल भारत में शुरू हो गई है। यह कंपनी के Edge 60 लाइनअप का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। मोटोरोला के इस फोन को 29,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। Motorola Edge 60 Pro स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किए गए Edge 50 Pro को रिप्लेस करेगा, जिसे 6000mAh की बैटरी और IP68/ IP69 रेटिंग के साथ लॉन्च किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Motorola Edge 60 Pro सेल ऑफर

    Motorola Edge 60 Pro को भारत में Flipkart और Motorola India की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। हालांकि, फोन के प्री-ऑर्डर पहले ही शुरू हो गए थे। Motorola Edge 60 Pro को 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है, जो दो वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन को Dazzling Blue, Sparkling Grape, और Shadow तीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

    Motorola Edge 60 Pro के स्पेसिफिकेशन

    Motorola Edge 60 Pro स्मार्टफोन को 6.7-इंच के 1.5K Super HD क्वाड-कर्व pOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, Corning Gorilla Glass 7i, 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 100 परसेंट DCI-P3 कलर गौमट सपोर्ट करता है।

    मोटोरोला का यह फोन MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर और Mali-G615 MC6 जीपीयू के साथ आता है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP OIS प्राइमरी कैमरा के साथ 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 10MP टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। इस फोन के फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

    मोटोरोला का यह फोन Android 15 पर आधारित Hello UI पर रन करता है। इस फोन के लिए तीन साल तक OS अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। मोटोरोला के इस फोन में 6000mAh की बैटरी 90W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

    Motorola Edge 60 Pro में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग, IP68/ IP69 रेटिंग, MIL-STD 810H ड्यूरेबिलिटी और डुअल स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट मिलता है।

    यह भी पढ़ें: Vivo X200 FE: वीवो ला रहा कम कीमत में धांसू फीचर्स वाला फोन, जानें कब तक होगा लॉन्च