6500mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन जल्द होगा लॉन्च, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ मिलेगा 50MP का कैमरा
ऑनर जल्द ही Honor 400 Smart 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। यह फोन टेलीकॉम ऑपरेटर की वेबसाइट पर दिखा है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.77-इंच डिस्प्ले और Snapdragon 6s Gen 3 SoC है। फोन में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज है साथ ही 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 6500mAh की बैटरी और 33 वाट फास्ट चार्जिंग है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Honor जल्द ही नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी का नया स्मार्टफोन Honor 400 Smart 5G के नाम से पेश किया जाएगा। लॉन्च से पहले ऑनर का यह स्मार्टफोन टेलीकॉम ऑपरेटर की वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। इससे पहले कंपनी इस सीरीज के तीन स्मार्टफोन Honor 400, 400 Lite और 400 Pro लॉन्च कर चुकी है।
स्पेन की टेलीकॉम ऑपरेटर Orange की वेबसाइट पर Honor 400 Smart 5G स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स लिस्ट हो चुकी हैं। इसके साथ ही फोन के डिजाइन से भी पर्दा हट चुका है। यहां हम आपको ऑनर के अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
Honor 400 Smart के स्पेसिफिकेशन्स
Honor 400 Smart स्मार्टफोन की खूबियों की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.77-इंच डिस्प्ले दिया जाएगा। यह LCD पैनल है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 700nits होगी। यह स्मार्टफोन Android 15 पर आधारित Honor के Magic UI 9.0 पर रन करेगा। कंपनी का कहना है कि इस फोन के लिए 5 साल तक सिक्योरिटी पैच रिलीज किए जाएंगे।
Honor 400 Smart 5G स्मार्टफोन Snapdragon 6s Gen 3 SoC के साथ रिलीज होगा। यह फोन 4GB की रैम और 128GB की स्टोरेज के साथ लाया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी 4 जीबी की वर्चुअल रैम भी ऑफर करेगी। फोटोग्राफी की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलेगा। इसके साथ ही 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।
ऑनर के इस फोन में 6,500mAh की बैटरी मिलेगी। यह फोन 33 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मार्केट में बिक्री के लिए उतारा जाएगा। ऑनर का यह फोन IP64 रेटिंग और SGS-सर्टिफिकेशन के साथ आएगा।
Honor ने फिलहाल अपने अपकमिंग Honor 400 Smart 5G स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कुछ भी डिटेल शेयर नहीं किया है। फोन की स्पेसिफिकेशन्स देखकर लगता है कि यह बजट रेंज में पेश किया जाएगा। संभव है कि कंपनी इसे सबसे पहले यूरोप में लॉन्च करेगी। इसके बाद इसे दूसरे देशों में लॉन्च किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।