Tesla के बाद अब ChatGPT दिल्ली में खोलेगा अपना ऑफिस, OpenAI के लिए क्यों जरूरी है भारत?
चैटजीपीटी की पेरेंट कंपनी OpenAI इस साल के अंत तक दिल्ली में अपना ऑफिस खोलेगी। सीईओ सैम अल्टमैन ने कहा कि भारत उनका दूसरा सबसे बड़ा यूजरबेस है और जल्द ही अमेरिका को पछाड़ सकता है। भारतीय बाजार चैटजीपीटी के लिए महत्वपूर्ण है। कंपनी ने सस्ता प्लान भी पेश किया है। OpenAI को भारत में कानूनी चुनौतियों और Gemini जैसे AI मॉडल से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया की सबसे पॉपुलर AI चैटबॉट ChatGPT जल्द भारत में अपना ऑफिस खोलेगा। चैटजीपीटी की पेरेंट कंपनी OpenAI राजधानी दिल्ली में इस साल के अंत तक अपना ऑफिस खोलेगी। ओपनएआई के सीईओ सैम अल्टमैन ने अपने लेटेस्ट AI मॉडल ChatGPT 5 को लॉन्च करते हुए कहा था कि भारत उनका दूसरा सबसे बड़ा यूजरबेस है।
उनका यह भी कहना था कि चैटजीपीटी के यूजर्स के मामले में भारत जल्द ही अमेरिका को पछाड़कर पहले पायदान पर आ सकता है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने ओपनएआई के हवाले से बताया कि कंपनी ने भारत में स्थानीय टीम के लिए भर्ती भी शुरू कर दी है। भारत में एपल और टेस्ला ने कुछ समय पहले ही अपने ऑफिशियल स्टोर ओपन किए हैं।
ओपनएआई के सीईओ सैम अल्टमैन ने कहा, "अपना पहला कार्यालय खोलना और स्थानीय टीम बनाना, देशभर में उन्नत एआई को और अधिक सुलभ बनाने और भारत के लिए, और भारत के साथ एआई का निर्माण करने की हमारी प्रतिबद्धता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहला कदम है।"
ChatGPT के लिए कितना जरूरी है भारत?
ChatGPT के लिए भारतीय बाजार काफी महत्वपूर्ण है। हाल ही में कंपनी ने भारतीय यूजर्स के लिए सस्ता प्लान भी पेश किया है। कंपनी का सबसे सस्ता प्लान ChatGPT GO को भारत में 399 रुपये की कीमत में शुरू किया गया है। इस प्लान के जरिए कंपनी दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले देश में करीब 1 बिलियन इंटरनेट यूजर्स तक पहुंचने का लक्ष्य है।
OpenAI को भारत में कई कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इनमें न्यूज पोर्टल, बुक पब्लिशर ने ओपनएआई पर अपने चैटबॉट को प्रशिक्षित करने के लिए बिना अनुमति के उनके कंटेंट यूज करने का आरोप लगाया है। हालांकि, कंपनी ने इस तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है।
इसके साथ ही कंपनी को भारत में Google के Gemini और AI स्टार्टअप Perplexity से भी तगड़ी चुनौती मिल रही हैं। दोनों की एआई मॉडल अपने चैटबॉट का एडवांस प्लान यूजर्स को फ्री में ऑफर कर रहे हैं। भारत की एक बड़ी आबादी छात्रों की हैं, जो बड़ी संख्या में ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं। पिछले दिनों की बात करें तो भारत में एआई मॉडल के एक्टिव यूजर्स की संख्या में बड़ा उछाल आया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।