Samsung Galaxy Z Flip 6 की फिर गिरी कीमत, Amazon सेल में 10 हजार का डिस्काउंट
सैमसंग का नया फ्लिप फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। Amazon पर ग्रेट समर सेल चल रही है जिसमें यह फ्लिप फोन 10 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। डिवाइस 4000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग भी ऑफर करता है। चलिए इस डील के बारे में जानें

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी रेगुलर स्मार्टफोन से बोर हो गए हैं? और कोई फ्लिप फोन खरीदने की सोच रहे हैं? तो सैमसंग का Galaxy Z Flip 6 आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। दरअसल, इस वक्त Amazon पर ग्रेट समर सेल चल रही है जिसमें फ्लिप फोन पर सीधे 10 हजार रुपये की छूट मिल रही है। फोन पर खास बैंक डिस्काउंट ऑफर और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। जिसके साथ आप स्टाइलिश और कॉम्पैक्ट फ्लिप फोन और सस्ते में खरीद सकते हैं। चलिए इस फोन पर मिल रही खास डील पर एक नजर डालते हैं...
Samsung Galaxy Z Flip 6 पर डिस्काउंट ऑफर
सैमसंग ने Galaxy Z Flip 6 को देश में 1,09,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था, लेकिन सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर फोन का प्राइस 89,999 रुपये है। जबकि Amazon की सेल में फोन का प्राइस 10 हजार रुपये और कम होकर 79,999 रुपये रह गया है। साथ ही डिवाइस पर HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन के जरिए भी 1250 रुपये तक की एक्स्ट्रा छूट मिल रही है।

इसके अलावा, अगर आप कोई पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो ज्यादा डिस्काउंट ले सकते हैं। अगर आपके पास iPhone 11 है और इसे अगर आप एक्सचेंज करके फ्लिप फोन के साथ जाते हैं तो 13,650 रुपये तक का डिस्काउंट ले सकते हैं। वहीं, आप किसी अन्य फोन को भी एक्सचेंज कर सकते हैं। मॉडल और डिवाइस की कंडीशन के बेस पर आप और ज्यादा डिस्काउंट भी ले सकते हैं।
Samsung Galaxy Z Flip 6 के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सैमसंग के इस फ्लिप डिवाइस में 6.7 इंच का डायनामिक AMOLED 2X मेन डिस्प्ले देखने को मिल रहा है। फोन FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर कर रहा है। इसके साथ ही प्रीमियम फ्लिप डिवाइस में 3.4 इंच का सुपर AMOLED कवर डिस्प्ले भी मिल जाता है जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस स्क्रीन से आप फोन के कई ऐप्स को इस्तेमाल कर सकते हैं।
-1718624409738.jpg)
कैमरा फीचर्स की बात करें तो गैलेक्सी Z फ्लिप 6 में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। आगे की तरफ इस डिवाइस में 10MP का सेल्फी शूटर है। फोन को पावर देने के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिल रहा है। इसके अलावा डिवाइस 4000mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को भी ऑफर कर रहा है। डिवाइस कई गैलेक्सी AI फीचर्स भी ऑफर करता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।