Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazon Vs Flipkart: कहां मिल रहा है सैमसंग Galaxy Z Flip 6 सस्ते में? खरीदने से पहले जान लें

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 07:30 AM (IST)

    क्या आप भी अब रेगुलर फोन से बोर हो गए हैं और किसी नए फ्लिप फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो सैमसंग का दमदार Galaxy Z Flip 6 खरीदने का ये शानदार मौका है। इस वक्त फोन अपने लॉन्च प्राइस से काफी कम दाम में मिल रहा है। Amazon और Flipkart दोनों ही इस फोन को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका दे रहे हैं।

    Hero Image
    कहां मिल रहा है सैमसंग Galaxy Z Flip 6 सस्ते में

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी सैमसंग का दमदार Galaxy Z Flip 6 खरीदने की सोच रहे हैं, तो शायद ये इस फोन को खरीदने का परफेक्ट टाइम हो सकता है। दरअसल इस वक्त स्टाइलिश फ्लिप डिवाइस की कीमत Flipkart और अमेजन पर काफी ज्यादा कम हो गई है, जिससे यह पहले से कहीं ज्यादा किफायती ऑप्शन बन गया है। प्रीमियम प्राइस पर मिलने वाला Galaxy Z Flip 6 अब सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट से भी 7,000 रुपये तक सस्ता मिल रहा है। यह उन लोगों के लिए एक बेहतरीन डील हो सकती है जो अपनी जेब ढीली किए बिना सैमसंग का फोल्डेबल स्मार्टफोन अपना बनाना चाहते हैं। चलिए इस डील के बारे में जानें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazon Vs Flipkart: सैमसंग Galaxy Z Flip 6 की कीमत

    बता दें कि सैमसंग ने Galaxy Z flip 6 को भारत में 1,09,999 रुपये में लॉन्च किया था। हालांकि सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस फोन का प्राइस अभी 89999 रुपये है लेकिन Flipkart पर यह डिवाइस और भी सस्ता यानी सिर्फ 82,999 रुपये में मिल रहा है। इसका मतलब है कि Flipkart इस फोन पर सीधे 7,000 रुपये से ज्यादा की छूट दे रहा है। जबकि अमेजन पर इस फोन की कीमत 83,790 रुपये है। इसके अलावा आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करके भी ज्यादा डिस्काउंट ले सकते हैं।

    Galaxy Z Flip 6 के फीचर्स

    फीचर्स की बात करें तो सैमसंग के इस फ्लिप फोन में 6.7 इंच का डायनामिक AMOLED 2X मेन डिस्प्ले मिल रहा है। यह डिस्प्ले FHD+ और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। डिवाइस में साथ ही 3.4 इंच का सुपर AMOLED कवर डिस्प्ले भी मिल रहा है जो 60Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है।

    दमदार प्रोसेसर और 50MP कैमरा

    इसके अलावा इस फ्लिप फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिल रहा है जो काफी पावरफुल भी है। फोटोग्राफी लवर्स के लिए गैलेक्सी Z फ्लिप 6 में 50MP का मेन कैमरा और 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। जबकि फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 10MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

    बड़ी बैटरी और AI फीचर्स

    लंबे इस्तेमाल के लिए सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 में 4000mAh की बैटरी भी मिल जाती है जो 25W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। यही नहीं इस फोन में ऑटो जूम जैसे कई AI फीचर्स भी मिलते हैं जो सब्जेक्ट को डिटेक्ट करके जूम को एडजस्ट कर सकते हैं और फ्रेमिंग सेट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: नए सैमसंग Galaxy S25 Ultra पर मिल रही है 12 हजार तक छूट, ऑफर सीमित समय के लिए

    comedy show banner
    comedy show banner