सैमसंग के फोन्स को इस समय मिलेगा नए Android 16 का अपडेट, कंपनी ने दी जानकारी
एंड्रॉयड 16 अपडेट को इस साल समर में सैमसंग गैलेक्सी डिवाइसेज के लिए जारी किया जाएगा। गूगल के I/O 2025 से पहले द एंड्रॉयड शो में ये खुलासा हुआ। जून में स्टेबल होने के बाद ये OS पिक्सल और गैलेक्सी डिवाइसेज के लिए आएगा। सैमसंग इसे पिक्सल के बाद दूसरी कंपनी के रूप में रोलआउट कर सकता है। आइए जानते हैं डिटेल।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगला बड़ा ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) एंड्रॉयड 16 अपडेट, सैमसंग गैलेक्सी डिवाइसेज के लिए 'इस समर' रिलीज होगा। कंपनी के स्पोक्सपर्सन ने मंगलवार को द एंड्रॉयड शो: I/O एडिशन के दौरान कंफर्म किया। गूगल के एनुअल I/O 2025 डेवलपर कॉन्फ्रेंस से पहले हुए इस इवेंट में एंड्रॉयड से जुड़ी कई घोषणाएं हुईं, जिसमें एंड्रॉयड 16 की टेंटेटिव रिलीज टाइमलाइन भी शामिल थी। ये OS अगले महीने स्टेबल स्टेटस हासिल करेगा, जिसके बाद ये न केवल पिक्सल बल्कि गैलेक्सी डिवाइसेज के लिए भी रिलीज होगा।
सैमसंग गैलेक्सी डिवाइसेज के लिए एंड्रॉयड 16
द एंड्रॉयड शो: I/O एडिशन के बाद, एंड्रॉइड के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें सैमसंग के वाइस प्रेसिडेंट और स्मार्टफोन प्लानिंग हेड, मिन्सियोक कांग ने हिस्सा लिया। इसमें दोनों टेक दिग्गजों के कोलैबोरेशन से गैलेक्सी डिवाइसेज पर आए फीचर्स और कुछ आने वाले फीचर्स की डिटेल्स दी गईं।
अंत में, स्पोक्सपर्सन ने कंफर्म किया कि 'ऑल न्यू' एंड्रॉयड 16 फर्मवेयर सैमसंग गैलेक्सी डिवाइसेज पर 'इस समर' आएगा। हालांकि सटीक रिलीज़ डेट नहीं बताई गई, लेकिन स्टेबल अपडेट रोलआउट होने के बाद ऐसा होने का अनुमान है। खास बात ये है कि गूगल ने भी कंफर्म किया है कि एंड्रॉयड 16 जून में स्टेबल स्टेटस हासिल करेगा, जिसके बाद डेवलपर्स अपने डिवाइसेज के लिए कस्टम स्किन्स बना सकते हैं और इसे रिलीज के लिए पोर्ट कर सकते हैं।
पिछले सालों की तरह, एंड्रॉयड 16 के सबसे पहले गूगल के पिक्सल डिवाइसेज पर आने की उम्मीद है, जिसमें स्मार्टफोन्स, स्मार्टवॉच और टैबलेट्स शामिल हैं। वहीं, सैमसंग अपने डिवाइसेज के लिए इसे रोलआउट करने वाली दूसरी कंपनी हो सकती है। ये सैमसंग के एंड्रॉयड 15 रिलीज शेड्यूल की तुलना में बड़ा बदलाव हो सकता है, जो अक्टूबर 2024 में रिलीज होने के बावजूद इसके कई डिवाइसेज के लिए अभी भी जारी है।
एंड्रॉयड 16 की रिलीज टाइमलाइन की पुष्टि मार्च में बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2025 में गूगल के अधिकारियों द्वारा किए गए खुलासे से मैच करती है। उस समय, गूगल के एंड्रॉयड इकोसिस्टम प्रेसिडेंट, समीर समत ने बताया कि एंड्रॉयड 16 और दूसरे एंड्रॉयड OS अपडेट्स इस साल अर्ली रिलीज़ के लिए ट्रैक पर हैं, जिसमें जून सबसे संभावित लॉन्च पीरियड है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।