मिलें उस Apple डिजाइनर से जिसने बनाया सबसे पतला iPhone, नाम है अबिदुर चौधरी
Apple ने एक नया और बेहद यूनिक iPhone Air लॉन्च किया है जिसे कंपनी ने फ्यूचर का iPhone कहा है। ये अब तक का सबसे पतला iPhone है जो टाइटेनियम बॉडी और एडवांस्ड AI कैमरा फीचर्स के साथ आता है। इसके साथ iPhone 17 सीरीज भी पेश की गई है। लॉन्च इवेंट में कंपनी के इंडस्ट्रियल डिजाइनर अबिदुर चौधरी चर्चा का बड़ा केंद्र रहे।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple एक ऐसा iPhone बनाना चाहता था जो भविष्य का एक हिस्सा लगे। ऐसा कहना है अबिदुर चौधरी का, जो अमेरिकी टेक दिग्गज Apple के इंडस्ट्रियल डिजाइनर हैं। कंपनी ने iPhone Air लॉन्च किया है, जो पतला और छोटा स्मार्टफोन है और टाइटेनियम बॉडी में आता है। इसकी कीमत 256GB मॉडल के लिए 1,19,900 रुपये रखी गई है।
ये नया डिवाइस पिछले मॉडलों की तुलना में एक-तिहाई पतला है। इसमें टेलीफोटो लेंस वाला सिंगल कैमरा दिया गया है और फोटोग्राफी को बेहतर बनाने के लिए AI का इस्तेमाल किया गया है। बैटरी-सेविंग सॉफ्टवेयर की मदद से ये छोटे बैटरी साइज के बावजूद पूरे दिन का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। अबिदुर चौधरी ने क्यूपर्टिनो लॉन्च इवेंट में कहा कि ये एक ऐसी पहेली है जिस पर विश्वास करने के लिए आपको इसे हाथ में लेकर महसूस करना होगा।
कौन हैं अबिदुर चौधरी?
अबिदुर चौधरी का जन्म और परवरिश लंदन और इंग्लैंड में हुई और वे फिलहाल सैन फ्रांसिस्को में रहते हैं, जहां वे डिजाइनर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह खुद को ऐसा इंसान बताते हैं जो 'समस्याओं को हल करना और नई चीजें सीखना पसंद करता है' और ऐसे प्रोडक्ट्स बनाने की चाह रखता है जिनके बिना लोग रह नहीं पाएं।
उन्होंने लफबरो यूनिवर्सिटी (Loughborough University) से प्रोडक्ट डिजाइन और टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री ली है। स्टूडेंट लाइफ में उन्होंने कई बड़े अवॉर्ड्स जीते जिनमें 3D हब्स स्टूडेंट ग्रांट, जेम्स डायसन फाउंडेशन बर्सरी, केनवुड एप्लायंसेज अवार्ड और सेमोर पॉवेल डिजाइन वीक कंपटीशन में पहला पोजिशन शामिल है। उनके 'Plug and Play' डिजाइन के लिए उन्हें 2016 में Red Dot Design Award भी मिला था, जैसा कि उनके LinkedIn प्रोफाइल में बताया गया है।
उन्होंने UK में Cambridge Consultants और Curventa में इंटर्नशिप की। इसके बाद चौधरी ने लंदन की Layer Design कंपनी में इंडस्ट्रियल डिजाइनर के तौर पर काम किया।
2018 से 2019 तक उन्होंने अपनी खुद की कंसल्टेंसी 'Abidur Chowdhury Design' चलाई, जहां उन्होंने डिजाइन एजेंसियों, इनोवेटिव कंपनियों और स्टार्टअप्स के साथ मिलकर प्रोडक्ट्स, एक्सपीरियंस और डिजाइन स्ट्रैटेजी डिलीवर की।
जनवरी 2019 में उन्होंने Apple को जॉइन किया, जहां वे क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया में इंडस्ट्रियल डिजाइनर के रूप में जुड़े। यहां उन्होंने कंपनी के कुछ सबसे इनोवेटिव प्रोडक्ट्स पर काम किया है, जिनमें नया iPhone Air भी शामिल है।
iPhone Air और iPhone 17 सीरीज
iPhone Air अब तक का सबसे स्लिम iPhone है। इसका नए डिजाइन वाला कैमरा प्लेटफॉर्म कैमरा, चिपसेट और सिस्टम मॉड्यूल्स को समेटे हुए है, जबकि बाकी स्पेस में हाई-डेंसिटी बैटरी दी गई है जो पूरे दिन चलती है। AI-पावर्ड फोटोग्राफी और बैटरी ऑप्टिमाइजेशन सॉफ्टवेयर इसकी परफॉर्मेंस को बड़े मॉडलों के बराबर बना देता है।
iPhone Air के साथ ही Apple ने iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max भी पेश किए। इनमें अपग्रेडेड कैमरा, नया Apple A19 Pro चिप और बड़े डिस्प्ले दिए गए हैं। भारतीय मार्केट में ये कई स्टोरेज ऑप्शन और नए कलर वेरिएंट्स के साथ आएंगे, जिनकी प्री-ऑर्डर बुकिंग जल्द शुरू होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।