Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple iPhone 17 खरीदें या पुराना iPhone 16 ही है अब भी बेस्ट, किसे खरीदना होगा फायदे का सौदा?

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 02:05 PM (IST)

    एप्पल ने अपनी नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च की है जिसमें iPhone 17 iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हैं। iPhone 17 में A19 चिपसेट और iOS 26 है। इसमें 6.3 इंच की 120Hz डिस्प्ले और 48MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा है। iPhone 17 iPhone 16 से बेहतर है जिसमें बेहतर कैमरा डिस्प्ले और ज्यादा स्टोरेज है।

    Hero Image
    Apple iPhone 17 खरीदें या iPhone 16

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने अपनी लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तीन मॉडल - iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max मार्केट में उतारे गए हैं। इन तीनों मॉडल में से सबसे अफोर्डेबल iPhone 17 है। Apple के लेटेस्ट iPhone 17 को कंपनी ने A19 चिपसेट और iOS 26 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया है। Apple iPhone 17 में इस बार कंपनी ने 6.3 इंच की डिस्प्ले दी है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके साथ ही स्क्रैच से बचने के लिए इसमें Ceramic Shield 2 प्रोटेक्शन भी दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 17 vs iPhone 16

    फीचर iPhone 17 iPhone 16
    डिस्प्ले 6.3 इंच OLED, 2622×1206 पिक्सल, 460 ppi, सुपर रेटिना XDR, प्रोमोशन 120Hz, HDR, ट्रू टोन, सेरामिक शील्ड 2 iPhone 16: 6.1 इंच OLED, 2556×1179 पिक्सल, 460 ppi, सुपर रेटिना XDR, HDR, ट्रू टोन, सेरामिक शील्ड
    ब्राइटनेस 1000 निट्स (अधिकतम), 1600 निट्स (HDR), 3000 निट्स (आउटडोर) 1000 निट्स (अधिकतम), 1600 निट्स (HDR), 2000 निट्स (आउटडोर)
    प्रोसेसर सिक्स-कोर A19 चिप (3nm) – 2 परफॉरमेंस + 4 एफिशिएंसी कोर, 5-कोर GPU + न्यूरल एक्सेलरेटर, 16-कोर न्यूरल इंजन सिक्स-कोर A18 चिप (3nm) – 2 परफॉरमेंस + 4 एफिशिएंसी कोर, 5-कोर GPU, 16-कोर न्यूरल इंजन
    स्टोरेज विकल्प 256GB, 512GB 128GB, 256GB, 512GB
    ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 26 iOS 18
    वाटर/डस्ट रेजिस्टेंस IP68 IP68
    पिछला कैमरा 48MP वाइड (f/1.6) + 48MP अल्ट्रा वाइड (f/2.2, 120° AF), 2x टेलीफोटो, सेंसर-शिफ्ट OIS, 100% फोकस पिक्सल, फोटोनिक इंजन, HDR डॉल्बी विजन 4K60, सिनेमैटिक 4K30 48MP वाइड (f/1.6) + 12MP अल्ट्रा वाइड (f/2.2, 120° AF), 2x टेलीफोटो, सेंसर-शिफ्ट OIS, 100% फोकस पिक्सल, फोटोनिक इंजन, HDR डॉल्बी विजन 4K60, सिनेमैटिक 4K30
    सामने का कैमरा 18MP (f/1.9), फोकस पिक्सल के साथ ऑटोफोकस, रेटिना फ्लैश, HDR डॉल्बी विजन 4K60 तक, स्लो-मो 1080p120 12MP (f/1.9), फोकस पिक्सल के साथ ऑटोफोकस, रेटिना फ्लैश, HDR डॉल्बी विजन 4K60 तक, स्लो-मो 1080p120
    फेस ID ट्रूडेप्थ ट्रूडेप्थ
    ऑडियो स्टीरियो स्पीकर स्टीरियो स्पीकर
    नियंत्रण एक्शन बटन + कैमरा कंट्रोल (एक्सपोजर, डेप्थ, ज़ूम, स्टाइल्स, टोन) एक्शन बटन + कैमरा कंट्रोल (एक्सपोजर, डेप्थ, ज़ूम, स्टाइल्स, टोन)
    आयाम और वजन 149.6×71.5×7.95 mm, 177g iPhone 16: 147.6×71.6×7.80 mm, 170g
    कनेक्टिविटी 5G (sub-6 GHz) 4×4 MIMO, गीगाबिट LTE, Wi-Fi 7 (802.11be) 2×2 MIMO, ब्लूटूथ 6, UWB Gen 2, थ्रेड, NFC, डुअल-फ्रीक्वेंसी GPS (GPS, GLONASS, गैलीलियो, QZSS, BeiDou, NavIC) 5G (sub-6 GHz) 4×4 MIMO, गीगाबिट LTE, Wi-Fi 7 (802.11be) 2×2 MIMO, ब्लूटूथ 5.3, UWB Gen 2, थ्रेड, NFC, GPS, GLONASS, गैलीलियो, QZSS, BeiDou
    बैटरी और चार्जिंग मैगसेफ और Qi2 वायरलेस चार्जिंग 25W तक, USB-C फास्ट चार्जिंग, 40W+ के साथ 20 मिनट में 50%, **30 घंटे तक वीडियो प्लेबैक** USB-C फास्ट चार्जिंग 30W+ के साथ 25W तक, iPhone 16: **22 घंटे प्लेबैक**, iPhone 16 Plus: **27 घंटे प्लेबैक**

    iPhone 16 को कंपनी ने 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। वहीं, लेटेस्ट iPhone 17 को कंपनी ने 82,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। 

    iPhone 17 खरीदें या iPhone 16

    iPhone 17 और iPhone 16 के स्पेसिफिकेशन्स की तुलना करने पर यह तो साफ हो जाता है कि नया iPhone 17 को काफी अपग्रेड किया गया है। सेल्फी कैमरा से लेकर रियर कैमरा सेटअप को नए कैमरा सेंसर मिले हैं। इसके साथ ही कंपनी ने डिस्प्ले को भी अपग्रेड कर दिया है। पहले बेस वेरिएंट 128GB का आता था, जिसे भी बढ़ाकर 256GB कर दिया गया है। 

    एपल के नए आईफोन को ज्यादा सॉफ्टवेयर अपडेट भी मिलेंगे। अगर आप नया आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो iPhone 16 की बजाय आपको iPhone 17 का रुख करना चाहिए। कंपनी ने भले ही डिजाइन में बदलाव न किए हो, लेकिन स्पेसिफिकेशन्स को जरूर अपग्रेड किया है। 

    यह भी पढ़ें- iPhone 17 सीरीज लॉन्च के बाद iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max हुआ सस्ता, देखें नई कीमतें