Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की कितनी हो सकती है कीमत? मिलेगा ऑल न्यू डिजाइन

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 09:30 AM (IST)

    Apple सितंबर में iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर सकता है जिसमें iPhone 17 Pro और Pro Max पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone 17 Pro Max की कीमत 1 लाख 65 हजार रुपये और iPhone 17 Pro की 1 लाख 45 हजार रुपये से शुरू हो सकती है। नए मॉडल्स में कैमरा लेआउट में बदलाव और एल्यूमीनियम फ्रेम देखने को मिल सकता है।

    Hero Image
    iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की कितनी हो सकती है कीमत

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple एक बार फिर सितंबर महीने में अपनी नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर सकता है। इस नए लॉन्च से पहले फोन से जुड़ी कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कंपनी सितंबर महीने के दूसरे हफ्ते में इस नई सीरीज को लॉन्च कर सकती है और इस बार नई सीरीज में चार नए iPhone लॉन्च होने की उम्मीद है। इसमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, इस बार सबसे ज्यादा चर्चा iPhone 17 Pro और 17 Pro Max की हो रही है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस साल कंपनी न सिर्फ डिवाइस में बदलाव कर सकती है बल्कि इसकी कीमत में भी इजाफा किया जा सकता है। आइए नई सीरीज के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की संभावित कीमत

    कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस बार iPhone 17 Pro Max और भी महंगा हो सकता है, जिसकी भारतीय बाजार में कीमत लगभग 1 लाख 65 हजार रुपये हो सकती है। वहीं दूसरी ओर iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत 1 लाख 45 हजार रुपये से शुरू हो सकती है। देखा जाए तो यह कीमत पिछले मॉडल की कीमत से काफी ज्यादा है, हालांकि Apple ने अभी तक इस बारे में कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

    मिलेगा ऑल न्यू डिजाइन?

    अब तक सामने आई कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस बार कंपनी iPhone 17 Pro और Pro Max के कैमरा लेआउट में बड़ा बदलाव कर सकती है। रिपोर्ट से पता चलता है कि इन डिवाइस में हॉरिजॉन्टल बार में Triangular लेआउट देखने को मिल सकता है और फ्लैश लाइट और LiDAR सेंसर को दाईं ओर शिफ्ट किया जा सकता है, जिससे फोन को नया लुक मिलेगा। वहीं, इस बार iPhone 17 Pro में एल्यूमीनियम फ्रेम देखने को मिल सकता है।

    iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के संभावित स्पेसिफिकेशन

    iPhone 17 Pro और Pro Max स्पेसिफिकेशन्स के मामले में भी दमदार होने वाले हैं। इस बार Apple इन दोनों डिवाइस में A19 Pro चिपसेट का इस्तेमाल कर सकता है। साथ ही कहा जा रहा है कि डिवाइस के बेस वेरिएंट में 12GB तक रैम और नया पेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही डिवाइस में iOS 26 और Siri का बेहतर वर्जन देखने को मिल सकता है।

    कैमरे के मामले में भी इस बार अपग्रेड देखने को मिल सकता है जहां तीनों सेंसर 48 मेगापिक्सल के हो सकते हैं। वहीं डिस्प्ले साइज में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- Apple iphone 17 सीरीज कब लॉन्च होगी, जानें क्या होंगी खूबियां और कितना अपग्रेड होगा कैमरा