Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple iPhone 17 की लॉन्चिंग से पहले स्पेसिफिकेशन्स का चल गया पता, फ्रंट कैमरा को मिलने वाला है अपडेट

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 07:30 PM (IST)

    रिसर्च फर्म TrendForce ने Apple के अपकमिंग iPhone 17 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स फीचर्स और संभावित कीमत के बारे में जानकारी दी है। इस सीरीज में iPhone 17 iPhone 17 Pro iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air मॉडल शामिल होंगे। नए आईफोन मॉडल में डिजाइन परफॉर्मेंस और कैमरा में सुधार किया गया है। iPhone 17 और Air मॉडल A19 और Pro सीरीज A19 Pro चिपसेट के साथ आएंगे।

    Hero Image
    iPhone 17 सीरीज की लॉन्चिंग से पहले सामने आए स्पेक्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple के अपकमिंग iPhone 17 सीरीज 9 सितंबर को लॉन्च होना है। इस सीरीज के लॉन्च से पहले ताइवान मार्केट रिसर्च फर्म TrendForce ने इनके कथित स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और संभावित कीमत के बारे में जानकारी शेयर की है। Apple इस चार एक नए समेत चार मॉडल पेश करेगा। इनमें iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और नया iPhone 17 Air मॉडल शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दावा किया जा रहा है कि नए आईफोन मॉडल में कंपनी ने डिजाइन के साथ-साथ परफॉर्मेंस, थर्मल मैनेजमेंट और इमेजिंग कैपेबिलिटी को बेहतर किया है।

    iPhone 17 सीरीज के कथित स्पेसिफिकेशन्स

    Trendforce ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि iPhone 17 और Air मॉडल को A19 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही Pro सीरीज के मॉडल A19 Pro चिपसेट के साथ पेश किए जाएंगे। इस रिलीज में दावा किया गया है कि एपल के नए Air मॉडल में कंपनी सिलिकन एनोड बैटरी और eSIM स्लॉट दिया जाएगा।

    रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि iPhone 17 सीरीज के कैमरा सेटअप में मेजर अपग्रेड किया जाएगा। इस बार कंपनी फ्रंट कैमरा 12MP से बढ़ाकर 24MP दिया जा सकता है। हालांकि सभी कैमरा मॉडल में रियर कैमरा 48MP का मिल सकता है।

    डिस्प्ले साइज की बात करें तो iPhone 17 में 6.2 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। इसके साथ ही iPhone 17 Air में 6.6 इंच का डिस्प्ले और iPhone 17 Pro में 6.2 इंच और iPhone 17 Pro Max 6.8-इंच का डिस्प्ले मिलेगा। सभी मॉडल के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें LTPO स्क्रीन मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।

    iPhone 17 सीरीज की कीमत

    Trendforce ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि iPhone 17 की कीमत में बदलाव नहीं होंगे। कंपनी इन्हें पिछली बार की कीमत में ही मार्केट में उतारे। प्रो सीरीज के आईफोन मॉडल की कीमत में 50 से 100 डॉलर (करीब 4500 से 9000 रुपये) तक की बढ़ोतरी की जा सकती है। Air मॉडल पहली बार मार्केट में लॉन्च किया जा रहा है, जिसकी सीधी टक्कर Samsung के Galaxy S25 Edge मॉडल से होनी है।

    यह भी पढ़ें- iPhone 17 सीरीज की कितनी होगी कीमत? लॉन्च से पहले हुआ खुलासा

    comedy show banner
    comedy show banner