Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone में मिलेगी स्टारलिंक की सैटेलाइट कनेक्टिविटी, Apple ने की SpaceX के साथ साझेदारी

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 05:00 PM (IST)

    Apple स्टारलिंक सैटेलाइट की सुविधा iPhone में देने जा रहा है। इसके लिए कंपनी ने स्टारलिंक सैटेलाइट नेटवर्क को डेवलप करने वाले एलन मस्क के SpaceX के साथ साझेदारी की है। ये कंपनी के मौजूदा Emergency SOS via Satellite फीचर की तरह काम करेगा। ग्राहक कथित तौर पर चुनिंदा iPhone मॉडल पर इस सर्विस को एक्सेस कर सकते हैं। आइए जानते हैं डिटेल।

    Hero Image
    एपल iPhone में सैटेलाइट नेटवर्क को लाने जा रहा है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple iPhone में Starlink नेटवर्क को लाने रहा है। ये जानकारी ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन द्वारा पब्लिश्ड एक हालिया रिपोर्ट के जरिए मिली है। ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ये iPhone पर सैटेलाइट के जरिए इमरजेंसी SOS (Emergency SOS via Satellite) फीचर की तरह काम करेगा। जो यूजर्स को सेलुलर नेटवर्क या वाई-फाई कनेक्टिविटी न होने पर इमरजेंसी सर्विसेज से कॉन्टैक्ट करने की सुविधा देता है। क्यूपर्टिनो बेस्ड टेक्नोलॉजी कंपनी ने एलन मस्क के SpaceX के साथ साझेदारी की है, जिसने स्टारलिंक सैटेलाइट नेटवर्क को डेवलप किया है। साथ ही कंपनी ने इसकी बीटा टेस्टिंग शुरू करने के लिए एक टेलीकम्युनिकेशन प्रोवाइडर के साथ भी साझेदारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone पर आ रहा है स्टारलिंक नेटवर्क

    Apple ने 2022 में iPhone 14 मॉडल के साथ US और कनाडा में सैटेलाइट के ज़रिए इमरजेंसी SOS फीचर की शुरुआत की थी। Apple ने बताया कि ये ग्लोबलस्टार के 24 सैटेलाइट्स में से एक का इस्तेमाल करके लो-अर्थ ऑर्बिट में सेलुलर कनेक्टिविटी ऑफर करता है। Starlink की साझेदारी में भी यही फंक्शन देखने को मिलेंगे। एक रिपोर्ट में, ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने इस बात को हाइलाइट किया है कि ये कंपनी की इन-हाउस सर्विस के ऑप्शन के तौर पर आएगा और यह केवल US तक सीमित रहेगा।

    शुरुआत में, इसमें केवल टेक्सटिंग की सुविधा मिलेगी। लेकिन फ्यूचर में डेटा और वॉयस कॉल की सुविधा देने के लिए भी इसका विस्तार किया जाएगा। इसके रोलआउट के लिए, iPhone मेकर ने T-Mobile के साथ साझेदारी की है और ये सर्विस मौजूदा वक्त में बीटा में उपलब्ध है। ग्राहक कथित तौर पर चुनिंदा iPhone मॉडल पर Starlink सेवा के 'अर्ली वर्जन' को एक्सेस करने के लिए साइन अप कर सकते हैं। गुरमन के मुताबिक, iPhone 16 जैसे लेटेस्ट iPhone मॉडल फिलहाल इस इनिशिएटिव को सपोर्ट करते हैं और Apple इस साल के अंत में Apple Watch Ultra में इसे पेश करने की तैयारी कर रहा है।

    लेटेस्ट iOS 18.3 अपडेट में है फीचर

    कहा जा रहा है कि इस फीचर को सोमवार को जारी लेटेस्ट iOS 18.3 अपडेट के साथ iPhone पर पेश किया गया है। T-Mobile के साथ iPhone यूजर्स के एक छोटे ग्रुप को ये मैसेज रिसीव हो रहा है:

    'आप T-Mobile Starlink बीटा में हैं। अब आप लगभग कहीं से भी सैटेलाइट के जरिए टेक्स्टिंग के लिए जुड़े रह सकते हैं। कवरेज को एक्सपीरिएंस करने के लिए, कृपया iOS 18.3 पर अपडेट करें।'

    गुरमन के मुताबिक, T-Mobile आईफोन मॉडल्स, जो इस प्रोग्राम का हिस्सा हैं और सेलुलर कनेक्टिविटी के बिना किसी जगह पर हैं, पहले SpaceX सैटेलाइट्स के साथ पेयर होने की कोशिश करेंगे। साथ ही, iPhone य़ूजर्स ग्लोबलस्टार के जरिए टेक्स्टिंग इनेबल करने और एपल के जरिए इमरजेंसी सर्विसेज से भी कॉन्टैक्ट करने में भी सक्षम होंगे। यहां गौर करने वाली बात ये है कि जहां मौजूदा इमरजेंसी SOS वाया सैटेलाइट फीचर के लिए फोन को सैटेलाइट की तरफ पॉइंट करने की जरूरत होती है। तो वहीं रिपोर्ट के मुताबिक स्टारलिंक सर्विस ऑटोमैटिकली काम करेगी।

    यह भी पढ़ें: DeepSeek की सफलता के पीछे ये महिला, AI मॉडल को बनाने के लिए दिन-रात की मेहनत