19 फरवरी को आएगा Apple का नया प्रोडक्ट, टिम कुक ने जारी किया टीजर; क्या ये सस्ता iPhone SE 4 होगा?
iPhone SE 4 की लॉन्चिंग को लेकर काफी दिनों से चर्चा जारी है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि इस फोन की लॉन्चिंग के लिए ऑफिशियल डेट मिल गई है। दरअसल ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि कंपनी के सीईओ ने X पर एक पोस्ट शेयर करके कहा कि 19 फरवरी को फैमिली में एक नया मेंबर आने वाला है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। न्यू जनरेशन iPhone SE 4 के लॉन्च के बारे में कई दिनों की अटकलों के बाद अब ऐसा लग रहा है कि एक ऑफिशियल डेट सामने आ हई है। एपल के सीईओ टिम कुक ने गुरुवार को एक X पोस्ट में 19 फरवरी को एक प्रोडक्ट लॉन्च की घोषणा की है। कुक ने अपने ट्वीट में कहा कि अगले हफ्ते एपल फैमिली में एक नया मेंबर आएगा। उन्होंने कहा, 'फैमिली के नए मेंबर से मिलने के लिए तैयार हो जाइए।'
सात सेकंड के प्रमोशनल क्लिप में अगले बुधवार को होने वाले लॉन्च को टीज किया गया है। हालांकि, सीईओ ने एक मेटैलिक एपल लोगो के अलावा और कोई डिटेल्स ऑफर नहीं की, जिसके चारों ओर एक चमकदार रिंग है। ये अभी भी साफ नहीं है कि ये नया डिवाइस एपल फैमिली के किस हिस्से का होगा। एपल अपने इकोसिस्टम में MacBooks, iPads, iPhones और दूसरे कई डिवाइस ऑफर करता है। टीजर के बाद, कथित तौर पर एपल के शेयरों में दो प्रतिशत की तेजी भी आई है।
Get ready to meet the newest member of the family.
— Tim Cook (@tim_cook) February 13, 2025
Wednesday, February 19. #AppleLaunch pic.twitter.com/0ML0NfMedu
(फोटो क्रेडिट- X/@appltrack)
क्या ये iPhone SE 4 होगा?
iPhone SE सीरीज का लेटेस्ट मॉडल इस हफ्ते लॉन्च होने वाला था; हालांकि, रिपोर्ट्स ने ये सजेस्ट किया कि डिवाइस अगले हफ्ते आ सकता है। iPhone SE ने मार्च 2016 में डेब्यू किया था और ये एक अफोर्डेबल स्मार्टफोन रहा है, जिसका डायमेंशन पुराने iPhone 5s जैसा ही था। वहीं, सेकेंड जनरेशन 2020 में लॉन्च की गई थी और थर्ड जनरेशन को 2022 में कंज्यूमर्स के लिए पेश किया गया था।
अब चर्चित iPhone SE 4 लगभग तीन साल बाद बाजारों में आएगा। रिपोर्ट्स के आधार पर बात करें तो, नए स्मार्टफोन में इसके प्रोसेसर और डिजाइन में कुछ बड़े अपग्रेड देखने को मिलेंगे। अब तक, कई रिपोर्ट्स ने सुझाव दिया है कि iPhone SE 4 में iPhone 14 जैसा डिज़ाइन हो सकता है, जिसमें कॉर्नर में चारों ओर फ्लैट रेल्स और एक नॉच के साथ बड़ा 6.1-इंच डिस्प्ले होगा। मौजूदा थर्ड जनरेशन के iPhone SE में 4.7 इंच का छोटा डिस्प्ले है ऐसे में इससे बड़ा डिस्प्ले वाकई में एक बड़ा अपडेट होगा।
साथ ही, ऊपर की तरफ नॉच में फेसटाइम एचडी कैमरा और बायोमेट्रिक सेंसर होने की संभावना है, जिससे टच आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर की जरूरत खत्म हो जाएगी। कैमरों की बात करें तो, फोन में एलईडी फ्लैश के साथ सिंगल 48MP लेंस हो सकता है। इसके अलावा, फोन में कुछ एपल इंटेलिजेंस फीचर्स हो सकते हैं और यह एपल का पहला डिवाइस भी हो सकता है जिसमें कंपनी का 5G सेलुलर मॉडेम हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।