Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AC का ये बटन दबाते ही उमस हो जाएगी छूमंतर, 90% लोगों को पता नहीं है ट्रिक!

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 05:00 PM (IST)

    देश के कई इलाकों में उमस भरी गर्मी से AC राहत दिला सकता है। उमस भरे मौसम में AC को सही मोड पर इस्तेमाल करना जरूरी है। AC के रिमोट पर मौजूद Dry Mode को यूज करें। ये मोड कंप्रेसर का कम यूज करता है और नमी को कम करके आरामदायक ठंडक देता है। इस मोड में AC का इस्तेमाल करने से बिजली की खपत भी कम होती है।

    Hero Image
    AC का ये बटन दबाते ही उमस हो जाएगी 'छूमंतर'

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों देश के कई इलाकों में मौसम बार-बार बदल रहा है, दिन में धूप तो कभी बारिश ने उमस काफी ज्यादा बढ़ा दी है। ऐसे में अब इस उमस भरी गर्मी से AC ही राहत दिला सकता है। जबकि ऐसे मौसम में कूलर नमी को और ज्यादा बढ़ा सकता है। हालांकि अगर AC भी सही मोड पर इस्तेमाल न किया जाए तो इससे भी आपको कुछ खास राहत नहीं मिलेगी। जी हां, उमस भरे मौसम में AC को सही मोड पर इस्तेमाल करना काफी ज्यादा जरूरी है। वहीं, आज हम आपको AC का एक ऐसा ही मोड बताएंगे जिससे आप इस उमस को 'छूमंतर' कर सकते हैं। चलिए AC के इस खास मोड के बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उमस में AC का ये वाला मोड करें इस्तेमाल

    दरअसल, AC में मौसम के हिसाब से अलग-अलग मोड्स मिलते हैं जिसमें हर एक मोड का अपना काम होता है। गर्मी में कूलिंग मोड, जबकि उमस भरे मौसम में Dry Mode का इस्तेमाल करना ज्यादा सही रहता है जबकि सर्दी में आप AC का हॉट मोड इस्तेमाल कर सकते हैं।

    ऐसे में उमस भरे मौसम में आप AC के रिमोट पर मौजूद Dry Mode को यूज करें। यानी एक बटन दबाते ही उमस गायब हो जाएगी। खास बात यह है कि ये मोड कंप्रेसर का भी कम यूज करता है और एनवायरनमेंट में मौजूद नमी को कम करके आरामदायक ठंडक हवा देता है।

    बिजली की खपत भी होती है कम

    Dry Mode का एक और फायदा है, अगर आप इस मोड में AC का इस्तेमाल करते हैं तो बिजली की खपत भी कम होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि ये मोड कंप्रेसर का कम ही इस्तेमाल करता है और नमी को कम करने पर ज्यादा फोकस करता है जिससे ज्यादा AC इस्तेमाल पर भी आपका कम ही बिजली बिल आएगा। यह मोड नमी को हटाते हुए कूलिंग को बेहतर ढंग से बनाए रखता है।

    नमी की गंध को भी करेगा कम

    AC का यह मोड न सिर्फ उमस भरे मौसम में कूलिंग को बेहतर करता है बल्कि रूम में मौजूद कमी की गंध को भी दूर करता है। यानी इस मोड पर AC का इस्तेमाल करने के कई फायदे हैं। इसके अलावा ड्राई मोड पर AC इस्तेमाल करने से रूम की रूम की एयर क्वालिटी बेहतर हो जाती है। इस मोड पर AC का इस्तेमाल करके आप फर्नीचर या दीवारों पर नमी से होने वाले नुकसान को भी कंट्रोल कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: AC-कूलर छोड़िए! ये डिवाइस दिलाएगा उमस से छुटकारा! एयर कंडीशनर से 5 गुना सस्ता