Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 हजार से कम में चाहिए बेस्ट स्मार्टफोन? ये रहे 2025 के टॉप 5 ऑप्शन; एक में तो 7000 mAh की बैटरी

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 07:00 PM (IST)

    20 हजार रुपये से कम में शानदार स्मार्टफोन की तलाश है? CMF by Nothing Phone 2 Pro टेक्नो पोवा कर्व 5G रियलमी नारजो 80 प्रो 5G ओप्पो K13 5G और सैमसंग गैलेक्सी A26 जैसे विकल्प मौजूद हैं। इनमें बड़ी बैटरी शानदार कैमरा और दमदार प्रोसेसर जैसे फीचर्स हैं। ये स्मार्टफोन ऑनलाइन आसानी से उपलब्ध हैं और 2025 के टॉप 5 ऑप्शन हो सकते हैं।

    Hero Image
    20 हजार से कम में चाहिए बेस्ट स्मार्टफोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी 20 हजार रुपये के बजट में एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जो बड़ी डिस्प्ले और बड़ी बैटरी के साथ-साथ शानदार कैमरा क्वालिटी भी दे? तो परेशान न हों, आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे जो 20,000 रुपये के बजट में आते हैं। इसमें हमने कुछ ब्रांडेड स्मार्टफोन को शॉर्टलिस्ट किया है। आप इन्हें आसानी से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। आइए इन स्मार्टफोन पर एक नजर डालते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CMF by Nothing Phone 2 Pro

    लिस्ट में पहला फोन CMF by Nothing Phone 2 Pro है जो फिलहाल सिर्फ 18,999 में उपलब्ध है। फोन के साथ ₹1000 का बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है जिसके बाद इस फोन की कीमत और भी कम हो जाती है। इस फोन में आपको 6.7 इंच का AMOLED 120Hz डिस्प्ले और मीडियाटेक का दमदार Dimensity 7300 Pro 5G प्रोसेसर मिल जाता है। इसके साथ ही डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी और 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग भी है जो इसे और भी खास बनाती है।

    Tecno Pova Curve 5G

    हाल ही में टेक्नो ने यह दमदार फोन लॉन्च किया है जिसमें आपको 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलती है इसके साथ ही मीडियाटेक चिपसेट और 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। यह लेटेस्ट बजट 5G स्मार्टफोन है जिसमें आपको इतने शानदार फीचर्स मिल रहे हैं। फोन में 5500 mAh की बैटरी और कई AI फीचर्स भी मिलते हैं। इस फोन की कीमत 15999 रुपये है जिसे आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। हालांकि अभी इस फोन की बिक्री शुरू नहीं हुई है इस फोन की बिक्री 5 जून से शुरू होगी।

    Realme NARZO 80 Pro 5G

    सिर्फ 20,000 रुपये के बजट में रियलमी का यह फोन भी बेहद कमाल का है जिसमें आपको दमदार फीचर्स मिलते हैं, डिवाइस मीडियाटेक 7400 चिपसेट से लैस है और इसमें 68 वोल्ट की फास्ट चार्जिंग के साथ 6000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। डिवाइस में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत फिलहाल 19,434 रुपये है।

    OPPO K13 5G

    अगर आप 20,000 रुपये के बजट में बड़ी बैटरी वाला फोन तलाश रहे हैं तो आपके लिए ओप्पो का K13 5G बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस डिवाइस में आपको 7000 mAh की बैटरी के साथ ही 80 वॉट सुपरबुक चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही इस फोन में स्नैपड्रैगन 6Gan 4 प्रोसेसर मिलता है, जिसके साथ आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन का लुक भी काफी कमाल का है। फिलहाल इस डिवाइस की कीमत 17999 रुपये है, लेकिन क्रेडिट और डेबिट कार्ड से फोन खरीदने पर आपको 1500 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिल सकता है।

    Samsung Galaxy A26

    लिस्ट का आखिरी फोन सैमसंग द्वारा हाल ही में लॉन्च किया गया गैलेक्सी A26 है। A सीरीज का यह शानदार फोन कई दमदार AI फीचर्स ऑफर कर रहा है। इस डिवाइस में आपको Exynos, Octa Core प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ ही डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, डिवाइस में 5160 mAh की बैटरी दी गई है।

    यह डिवाइस 6.64 इंच 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। अमेजन पर इस फोन की कीमत फिलहाल 20841 रुपये है, लेकिन कंपनी इस फोन पर खास कैशबैक ऑफर भी दे रही है, जहां अमेजन पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से आप 625 रुपये का कैशबैक ले सकते हैं। ऑफर्स के बाद इस फोन की कीमत 20 हजार से थोड़ी सी ज्यादा रह जाती है।

    यह भी पढ़ें: ये रहा दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन, 7वें नंबर पर सैमसंग; देखें लिस्ट में कौन कहां