boAt के 625W और 700W ऑडियो आउटपुट वाले दो नए साउंडबार हुए लॉन्च, इतनी है कीमत
boAt ने भारत में अपने नए साउंडबार्स Aavante Prime 6250DA और Aavante Prime 7050DA लॉन्च कर दिए हैं। दोनों ही Dolby Atmos सपोर्ट करते हैं और दमदार ऑडियो क्वालिटी के साथ आते हैं। 6250DA में 5.2.4 चैनल सेटअप और 625W आउटपुट है जबकि 7050DA में 7.1.4 चैनल और 700W आउटपुट मिलता है। ये साउंडबार्स लेटेस्ट कनेक्टिविटी ऑप्शन्स के साथ आते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। boAt ने भारत में नए boAt Aavante Prime 6250DA और Aavante Prime 7050DA साउंडबार्स लॉन्च किए हैं। पहला 5.2.4 चैनल सेटअप के साथ आता है जबकि दूसरा 7.1.4 सेटअप ऑफर करता है। हालांकि, दोनों ही Dolby Atmos सपोर्ट करते हैं। आइए जानते हैं इन साउंडबार्स की बाकी डिटेल।
BoAt Aavante Prime 6250DA की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
इसकी कीमत 21,999 रुपये रखी गई है और ये Amazon और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
BoAt Aavante Prime 6250DA में 5.2.4-चैनल सेटअप और 625W टोटल आउटपुट मिलता है। इसमें डीप बेस के लिए डुअल 6.5-इंच वायर्ड सबवूफर्स दिए गए हैं। साथ ही 5.8GHz लिंक से कनेक्टेड डुअल वायरलेस रियर सैटेलाइट्स मिलते हैं जो इमर्सिव सराउंड साउंड ऑफर करते हैं।
ये सिस्टम 2.25-इंच और 3-इंच ड्राइवर्स के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करता है जिससे बैलेंस्ड साउंड प्रोफाइल मिलता है जो लो, मिड और हाई सभी कवर करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में Bluetooth v5.3, HDMI (eARC), USB, AUX, Optical और Coaxial पोर्ट शामिल हैं। यूजर्स चार प्रीसेट EQ मोड्स – Movie, Music, News और Sports के जरिए ऑडियो पर्सनलाइज कर सकते हैं।
BoAt Aavante Prime 7050DA की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
इसकी कीमत 29,999 रुपये रखी गई है और ये boAt की वेबसाइट और Flipkart पर उपलब्ध होगा।
इमर्सिव एक्सपीरियंस के लिए Aavante Prime 7050DA में 7.1.4-चैनल कॉन्फिगरेशन और 700W आउटपुट मिलता है। इसमें अपवर्ड-फायरिंग ड्राइवर्स दिए गए हैं जो Dolby Atmos साउंड को बेहतर बनाकर 3D ऑडियो फील्ड क्रिएट करते हैं। 8-इंच वायर्ड सबवूफर लो-एंड फ्रीक्वेंसी का ध्यान रखता है जबकि 5.8GHz से जुड़े डुअल वायरलेस रियर सैटेलाइट्स स्मूद और लैग-फ्री सराउंड साउंड ऑफर करते हैं।
ये सिस्टम मल्टीपल 2.25-इंच और 2-इंच ड्राइवर्स पर काम करता है जिससे हर फ्रीक्वेंसी पर क्रिस्प ऑडियो मिलता है। इसमें भी Bluetooth v5.3, HDMI (eARC), USB, AUX, Optical और Coaxial कनेक्शन सपोर्ट मिलते हैं। इसके अलावा इसमें भी 6250DA जैसे चार EQ प्रीसेट्स – Movie, Music, News और Sports दिए गए हैं ताकि अलग-अलग लिसनिंग प्रेफरेंस के हिसाब से ऑडियो सेट किया जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।