Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL का एक महीने वाला सस्ता प्लान: हर दिन 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग भी

    BSNL प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए 299 रुपये का एक नया प्रीपेड प्लान लेकर आया है। इस प्लान में ग्राहकों को डेली 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही रोजाना 100 SMS भी मिलेंगे। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है जो जियो और एयरटेल के 3GB वाले प्लान्स से सस्ता है।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Tue, 26 Aug 2025 01:37 PM (IST)
    Hero Image
    BSNL का एक महीने वाला सस्ता प्लान: हर दिन 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग भी

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए BSNL एक के बाद एक नए-नए प्रीपेड प्लान्स पेश कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने एक खास फ्रीडम ऑफर भी पेश किया था जिसके तहत कंपनी सिर्फ एक रुपये में नए SIM के साथ डेटा और कॉलिंग की सुविधा दे रही थी। इसी बीच अब कंपनी एक ऐसा प्रीपेड प्लान लेकर आई है जिसमें आपको न सिर्फ डेली 3GB डेटा मिलेगा बल्कि अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलने वाली है। खास बात यह है कि इस प्लान की कीमत जियो और एयरटेल के 3GB वाले प्लान्स के मुकाबले काफी ज्यादा कम है। चलिए इस शानदार प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL का 299 रुपये वाला प्लान

    दरअसल बीएसएनएल ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस जबरदस्त प्लान के बारे में बताया है जिसकी कीमत 299 रुपये है लेकिन इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स काफी ज्यादा शानदार हैं। यह प्लान डेली 3GB डेटा ऑफर करता है जिससे आपको दिनभर हैवी डेटा इस्तेमाल के बाद भी डेटा खत्म होने की दिक्कत कम ही आएगी। कुछ शहरों में तो कंपनी का 4G नेटवर्क भी लाइव हो गया है। जिससे अब आपको बेहतर इंटरनेट स्पीड भी मिलने वाली है।

    न सिर्फ डेटा ये प्लान आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दे रहा है। यानी आप इस प्लान के साथ बिंदास अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा यह प्लान रोजाना 100 SMS भेजने की सुविधा भी दे रहा है जो इसे और भी खास बना देता है। इस प्लान में आपको कुल 28 नहीं बल्कि 30 दिन की वैलिडिटी भी मिल रही है यानी आपको पुरे महीने रिचार्ज की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।

    दिल्ली में लाइव हुई BSNL 4G सर्विस

    हाल ही में कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस बात की भी जानकारी दी है कि दिल्ली में BSNL 4G सर्विस लाइव हो चुकी है, यानी अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आप BSNL 4G की हाई स्पीड सर्विस का मजा ले सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप 1800-180-1503 नंबर पर या http://bsnl.co.in वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- BSNL का एक साल वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान: 600GB हाई-स्पीड डेटा और अनलिमिटेड कालिंग भी