आर्यावेव 5G या Hi5 : क्या होगा BSNL 5G सर्विस का नाम? सरकारी कंपनी ने शुरू की लॉन्चिंग की तैयारी
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL जल्द ही अपनी 5G सर्विस शुरू करने जा रही है और इसके लिए उसने तैयारी शुरू कर दी है। BSNL ने सोशल मीडिया पर लोगों से 5G सर्विस के नाम के लिए सुझाव मांगे हैं। कंपनी ने 13 जून तक सुझाव देने का अनुरोध किया है। BSNL ने कई शहरों में 5G नेटवर्क की टेस्टिंग शुरू कर दी है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) जल्द अपनी 5G सर्विस शुरू करने वाला है। इसे लेकर कंपनी ने जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है। बीएसएनएल ने अपनी 5जी सर्विस के नाम के लिए लोगों से सुझाव मांगे हैं। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर कर लोगों से BSNL 5G के लिए नाम मांगे हैं।
क्या हो BSNL 5G सर्विस का नाम?
BSNL ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लोगों से कंपनी के अपकमिंग 5जी सर्विस के नाम का सुझाव मांगा है। बीएसएनल ने लोगों को 13 जून शाम पांच बजे तक अपने सुझाव देने के लिए अनुरोध किया है।
Brainstorm BSNL 5G Name
Suggest a name for BSNL’s upcoming 5G service before 13th June 5 pm.
Make history. Name the future of BSNL 5G.
Drop your suggestion in the comments below!#BSNL5G#NameBSNL5G#5GWithBSNL#BSNIndia#DigitalIndia pic.twitter.com/o7KmFaeBvJ
— BSNL India (@BSNLCorporate) June 12, 2025
बीएसएनएल की इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए यूजर्स ने कई नामों का सुझाव दिया है। यहां हम आपको पोस्ट में आए कुछ रिप्लाई पर सुझाए गए नाम बता रहे हैं।
बीएसएनएल 5जी सर्विस के लिए सुझाए नाम
- विद्युत
- आर्यावेव 5G
- तेज भारत,
- Hi5
- BSNL संपर्क 5G
- BSNL विस्तार 5G
- भारत 5G
BSNL 5G की टेस्टिंग
सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने पिछले काफी समय से अपने 5G इन्फ्रास्ट्रक्चर पर काम कर रही है। इसके साथ ही उसने जयपुर, लखनऊ, चंड़ीगढ़, भोपाल, कोलकाता, पटना, हैदराबाद, चेन्नई और कुछ अन्य राज्यों की राजाधानी में 5जी नेटवर्क की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है।
BSNL को लेकर खबर है कि वह सबसे पहले अपने मजबूत नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर वाले टेलीकॉम सर्कल में अपनी 5जी सर्विस शुरू करेगी। इसके साथ ही कंपनी कानपुर, पुणे, विजयवाड़ा, कोयमबट्टूर और कोलम जैसे शहरों में स्वदेशी 5G टेक्नोलॉजी बेस ट्रांसरिसीवर स्टेशन (BTS) का रोल आउट शुरू करने जा रही है।
स्वदेशी 4G और 5G रोलआउट पर है फोकस
बीएसएनएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर रॉबर्ट जे रवि पहले ही साफ कर चुके हैं कि कंपनी का फोकस मेड इन इंडिया 4जी और 5जी नेटवर्क को स्थापित करने पर है। कंपनी के प्रत्येक ग्राहक उसकी मजबूत आवाज हैं और वह स्वदेशी गौरव, ईमानदारी, गति और शक्ति के साथ उनकी सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।