Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL 5G: सरकारी टेलीकॉम कंपनी की सबसे बड़ी तैयारी, इन शहरों में शुरू हुई 5जी टेस्टिंग

    Updated: Fri, 23 May 2025 08:24 AM (IST)

    BSNL 5G सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने 5जी इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने जयपुर लखनऊ चंडीगढ़ भोपाल कोलकाता पटना हैदराबाद चेन्नई समेत कई शहरों में 5जी साइट्स पर टेस्टिंग शुरू कर दी है। बीएसएनएल जून 2025 तक 1 लाख 4जी साइट्स स्थापित करने की योजना पर काम कर रही है जिन्हें बाद में 5जी में अपग्रेड किया जाएगा।

    Hero Image
    BSNL ने इन शहरों में शुरू की 5G टेस्टिंग

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने 5G इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करना शुरू कर दिया है। बीएसएनल ने जयपुर, लखनऊ, चंड़ीगढ़, भोपाल, कोलकाता, पटना, हैदराबाद, चेन्नई और कुछ अन्य राज्यों की राजाधानी में 5जी साइट्स पर टेस्टिंग शुरू की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसएनएल जून 2025 तक देशभर में अपने 1 लाख 4G साइट्स स्थापित करने की प्लानिंग पर काम कर रहा है। इसी प्रोजेक्ट के तहत सरकारी कंपनी अपने 5जी नेटवर्क की भी टेस्टिंग कर रही है।

    BSNL ने शुरू की 5G टेस्टिंग

    BSNL को लेकर खबर है कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी जल्द देशभर में अपने 5G ऑपरेशन शुरू करने की प्लानिंग कर रही है। बीएसएनएल सबसे पहले अपने मजबूत नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर वाले टेलीकॉम सर्कल में 5जी लेकर आएगी।

    बिजनेस स्टेंडर्ड से बात करते हुए एक अधिकारी ने बताया कि बीएसएनल कानपुर, पुणे, विजयवाड़ा, कोयमबट्टूर और कोलम जैसे शहरों में बेस ट्रांसरिसीवर स्टेशन (BTS) का रोल आउट शुरू किया है। बीएसएनएल ने सितंबर में एक एक्स पोस्ट (पहले ट्विटर) पर देसी 5जी टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग के बारे में जानकारी दी थी।

    बीएसएनएल की 5जी टेस्टिंग ऊपर दिए गए शहरों की सीमित दायरे में चल रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक शहर के एक या दो साइट पर यह टेस्टिंग चल रही है, जिनके बारे में फिलहाल जानकारी उपलब्ध नहीं है। संभव है कि यह टेस्टिंग फिलहाल इनटर्ल नेटवर्क पर चल रही है, जिसे आम यूजर्स के लिए शुरू नहीं किया गया है। 

    बीएसएनएल के 4जी नेटवर्क

    TelecomTalk ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी जून 2025 के अंत तक एक लाख 4जी टावर लगाने के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। कंपनी इसके लिए पूरी तरह से देसी टेक्नोलॉजी पर निर्भर है। यही 4G टॉवर को कंपनी 5जी में अपग्रेड करेगी।

    केंद्रीय टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बीएसएनएल के 5जी नेटवर्क को लेकर काफी उत्साहित हैं। संभव है आने वाले दिनों इसे लेकर और भी जानकारी सामने आ सकती है।

    स्वदेशी 4G और 5G रोलआउट पर है बीएसएनल का फोकस

    बीएसएनएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर रॉबर्ट जे रवि पहले ही कह चुके हैं कि बीएसएनल की यात्रा उसके प्रत्येक ग्राहक की आवाज है। मेड-इन-भारत 4जी नेटवर्क की शुरुआत करनी टेलीकॉम कंपनी के रूप में बीएसएनएल स्वदेशी गौरव, ईमानदारी, गति और शक्ति के साथ ग्राहकों की सेवा करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रही है। उनका यह भी कहना था हम अपने हर ग्राहक को सुनते हैं, उनसे सीखते हैं।

    यह भी पढ़ें: 3 Star AC Vs 5 Star AC: 5 स्टार एसी या फिर कम पैसों में 3 स्टार एसी, कौन-सा खरीदना होगा फायदेमंद